YSR विधायक ने वोटर को मारा थप्पड़

स्वतंत्र समय, हैदराबाद

वायएसआर (YSR ) विधायक ने मतदाता को थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। देश भर में सोमवार को 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण के मतदान हुआ। इस बीच आंध्र प्रदेश से विधायक की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, विधायक वीआईपी कल्चर का लाभ लेने के लिए मतदान के लिए लगी लाइन को नजरअंदाज करके आगे बढ़ रहे थे, तभी एक मतदाता ने इस पर आपत्ति जता दी।

YSR कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं

कथित वायरल वीडियो में दिख रहे ( YSR ) विधायक का नाम ए शिवकुमार है। वे तेनाली विधानसभा से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं। वीडियो में विधायक ने जैसे ही मतदाता को थप्पड़ मारा। तुरंत मतदाता ने भी एक चांटा खींच के उल्टा मार दिया। तभी विधायक के साथ खड़े सहयोगी भी मतदाता पर टूट पड़े और जमकर उसकी पिटाई की। हालांकि, आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की खूब कोशिश की। 10 सेकंड के वायरल वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करते हुए नहीं देखा गया।

टीडीपी ने कहा- पार्टी हताश हो गई है

सोशल मीडिया में विधायक की कड़ी आलोचना की जा रही है। सत्तारूढ़ दल और विपक्ष घटना पर आपस में भिड़ गए हैं। टीडीपी प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनागी ने बताया कि घटना से साफ समझ आता है कि सत्तारूढ़ पार्टी हताशा हो गई है। उन्हें समझ आ गया है कि वे हार रहे हैं। यह हास्यास्पद है। मतदाता का प्रतिशोध दिखाता है कि लोग अब इस बकवास को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मामले में वाईएसआरसीपी के विधायक अब्दुल हफीज खान ने कहा कि वायरल वीडियो की समीक्षा की जा रही है। सत्तारूढ़ दल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।