शून्य से शिखर सम्मान–2025 में मुख्यमंत्री की मौजूदगी, निवेश और विकास पर रहा फोकस

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को इंदौर के होटल एसेंशिया में आयोजित अग्निबाण के ‘शून्य से शिखर सम्मान–2025’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश को निवेश और विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।

इंदौर मेट्रोपोलिटन प्लान से भविष्य के महानगर की नींव

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इंदौर का विकास मध्यप्रदेश के भविष्य को दिशा देने वाला है। उन्होंने बताया कि इंदौर मेट्रोपोलिटन क्षेत्र का नक्शा तैयार किया गया है, जो लगभग 14 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला होगा। यह क्षेत्र इंदौर से रतलाम और शाजापुर तक फैलेगा तथा भोपाल, सीहोर और राजगढ़ जिलों से भी जुड़ाव स्थापित करेगा। यह योजना इंदौर को भविष्य के एक सशक्त महानगर के रूप में विकसित करने की आधारशिला बनेगी, जिसके अनुरूप आने वाले समय में भवन निर्माण और शहरी विकास की नई दिशा तय होगी।

मेट्रो, एलिवेटेड रोड और सौंदर्य संरक्षण पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें भूमिगत और एलिवेटेड दोनों तरह के मार्ग शामिल होंगे। इस पर आने वाला खर्च सरकार वहन करेगी और शहर की सुंदरता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। जहां एलिवेटेड रोड से जनता को सुविधा होगी, वहां वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में विकासोन्मुख बजट को दोगुना किया जाएगा।

निवेश और नवाचार को बढ़ावा देने की नीति

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार 18 से अधिक प्रकार के व्यापार और व्यवसाय से जुड़ी योजनाओं पर काम कर रही है। ड्रोन टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर, आईटी, हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर, वेलनेस और टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में नए अवसर तलाशे जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव सहयोग करेगी। इसके तहत 100 करोड़ रुपये का होटल बनाने पर 30 करोड़ रुपये और 100 करोड़ रुपये का हॉस्पिटल बनाने पर 20 करोड़ रुपये तक की छूट देने का प्रावधान किया गया है।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, अग्निबाण के प्रधान संपादक राजेश चेलावत, डायरेक्टर किशोर चेलावत, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस आयुक्त संतोष सिंह और कलेक्टर शिवम वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

विशेष श्रेणी में दिए गए सम्मान

शून्य से शिखर सम्मान समारोह के दौरान विशेष अवॉर्ड्स के अंतर्गत विनोद अग्रवाल को राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड, प्रेम गोयल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, गुरमितसिंह (पिंटू) छाबड़ा को एक्सीलेंस अवॉर्ड, विजय मेहता को जैन रत्न अवॉर्ड, विनीत शर्मा (ओमेक्स) को विजनरी अवॉर्ड और नरेन्द्र विपिन कंधारी को शिखर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

‘प्राइड ऑफ इंदौर’ अवॉर्ड से सम्मानित हुए उद्योग और समाजसेवा के अग्रणी चेहरे

‘प्राइड ऑफ इंदौर’ श्रेणी में शहर के उद्योग, रियल एस्टेट, निर्माण और समाजसेवा क्षेत्र से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। इनमें भरत मोदी (मधुमिलन इंडस्ट्रीज), मोहन चुघ (एम चुघ ग्रुप), विष्णुप्रसाद बिंदल (स्वस्तिक कोल एंड लॉजिस्टिक), विजय बड़जात्या (हिन्दुस्तान फॉस्फेट), नवीन गोधा (प्रगति सुभराज ग्रुप), मनीष शाहरा (रुचि रियलिटी), अश्विन मेहता (सार्थक ग्रुप), वीरेंद्र गुप्ता (हाई लिंक ग्रुप), अशोक एरन (एरन ग्रुप), करतार वलभानी (आरबीडी ग्रुप), सुमित सूरी और हेमंत सूरी (ओमनी समूह), पंकज पांडे (आराध्या डेवलपर्स), नितिन रोचलानी (रुद्राक्ष ग्रुप), कुलभूषण मित्तल (ज्ञानशीला ग्रुप), श्याम ठाकुर, अशोक खंडेलवाल, मनीष सुराणा (मनीष ड्रेसेस), राजा मांधवानी (वेदा होम्स), विजय भट्ट (बालाजी ग्रुप), धीरज गर्ग (उषाराज फ्यूल्स), राजेश जैन (युवा), अखिलेश जैन सिंघई (चेतक क्रिएशन), तेज कुमार गंगवाल (गंगवाल ग्रुप), संजय जैन मोगरा, ललित कुमार छल्लानी (सार्थक पीवीसी इंडिया), नवीन सैनी और सुनील सैनी (भंवरीलाल मिठाई), तथा ए. के. पंकज (गैलेक्सी प्रीमियम इंफ्रा) शामिल रहे।

सम्मान समारोह ने दिया प्रेरणा और विकास का संदेश

‘शून्य से शिखर सम्मान–2025’ कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि परिश्रम, नवाचार और दूरदृष्टि से व्यक्ति और शहर दोनों नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। मुख्यमंत्री के संबोधन और सम्मानित व्यक्तित्वों की उपलब्धियों ने इंदौर को निवेश, उद्योग और विकास के केंद्र के रूप में और अधिक सशक्त रूप में प्रस्तुत किया।