जिपं सीईओ ने दिए तत्कालीन सीईओ Yukti Sharma पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश

स्वतंत्र समय, औबेदुल्लागंज

जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज युक्ति शर्मा ( Yukti Sharma ) को भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद जब हटाया गया तो वह अपने साथ आटो में जनपद पंचायत का सरकारी सामान भी अपने साथ ले गईं।

सामान न लौटाने पर Yukti Sharma पर FIR के आदेश

जनपद पंचायत कार्यालय ने पत्र लिखकर युक्ति शर्मा ( Yukti Sharma ) से सरकारी सामान वापस करने को भी कहा, लेकिन युक्ति ने सामान नहीं लोटाया। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने युक्ति शर्मा पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। जनपद सचिवों व जपं के कर्मचारियों चौरासी दिनों तक युक्ति शर्मा को औबेदुल्लागंज से हटाने के लिए हड़ताल पर बैठे थे, क्योंकि इनका आरोप था कि वह हर कार्य में अधिक कमीशन मांग रही थीं। जिसके बाद 27 अगस्त 2024 को युक्ति शर्मा को शिवपुरी में पोषण आहार संयंत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाकर भेजा गया था। युक्ति शर्मा ने तबादले की भनक लगते ही उसी समय अपने कर्मचारियों के सामाने आटो में सरकारी सामान भरकर ले गई।

कम्प्यूटर के साथ बेड, गद्दा, इंडक्शन, कुकर भी नहीं छोड़ा

जनपद पंचायत कार्यालय ने युक्ति को अक्टूबर 2024 व 3 मार्च 2025 को सामान लोटाने के लिए पत्र लिखे। पत्र में दर्जनों सामान का जिक्र था। जानकारी के अनुसार सीईओ से इंडक्शन, बेड, गद्दा, कुकर, कम्प्यूटर, प्रिंटर्स आदि सामान वापस करने के लिए पत्र लिखा। जिसके बाद युक्ति शर्मा ने बेड को लेकर जबाव दिया था कि बेड के जनपद में बिल हो तो बताए। कर्मचारियों का कहना है कि बेड कुछ सचिवों ने मिलकर दिया था कि सीईओ अपनी छोटी बच्ची को लेकर आती थी, जिस पर वह आराम कर सकें। अन्य समान व कम्प्यूटर का जबाव नहीं दिया।

जप सीईओ मीणा ने थाना प्रभारी को पत्र भेजा

वर्तमान जनपद सीओ वृंदावन मीणा ने थाना प्रभारी को पत्र सौंपकर तत्कालीन युक्ति शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है। पत्र में लिखा है कि तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत युक्ति शर्मा द्वारा कार्यालय का कम्प्यूटर व सीपीयू बिना किसी के संज्ञान में लाए अपने साथ ले गई हैं। इस संबंध में शर्मा को कार्यालयीन पत्र भी सामग्री लौटाए जाने का लेख किया गया, परन्तु शर्मा द्वारा आज तक सामग्री कार्यालय में जमा नहीं की गई है। इसलिए संदर्भित निर्देशों के परिपालन में कार्यवाही करते हुये युक्ति शर्मा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही किये जाने का कष्ट करें। साथ ही पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर रायसेन को भी भेजी गई है।

इनका कहना है

वर्तमान जनपद सीओ का पत्र मिला है जिसमें उन्होंने युक्ति शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। मामले की जांच कर प्रकरण दर्ज करेंगे।
-भरत प्रताप सिंह, थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज।