फेडरर रोजर्स कप के तीसरे दौर में
By Swatantra Samay, 6 August, 2014, 16:06

टोरंटो : रोजर फेडरर ने वाइल्ड कार्डधारी पीटर पोलांस्की को 6-2, 6 -0 से हराकर रोजर्स कप टेनिस के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। अर्नेस्ट गुलबिस, रिचर्ड गास्केत और फेबियो फोगनिनी भी पहले दौर के मुकाबले जीत गए।
दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर को कनाडा के पोलांस्की के खिलाफ जीत दर्ज करने में सिर्फ 52 मिनट लगे। वहीं गुलबिस ने पुर्तगाल के जोओ सोउसा को 6-3, 6-4 से मात दी। गास्केत ने स्थानीय खिलाड़ी वासेक पोपिसिल को 7-5, 7-5 से हराया। वहीं फोगनिनी ने रूस के मिखाइल याउजेनी को 6-4, 6-3 से मात दी।