Tuesday, March 21, 2023
spot_img

आज रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान 519 वारंटी तथा 02 अवैध शस्त्र एवं 02 अवैध शराब के साथ पकड़े गये

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार होली पर्व को ध्यान में रखते हुए एवं अपराधों की रोकथाम हेतु आज दिनॉक 27-02-23 की रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर/ यातायात) श्री प्रदीप सेन्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।

कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 3 से 4 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान 121 गैर म्यादी एवं 260 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 138 जमानती वारंट तामील किए गए, वहीं गश्त के दौरान 02 आरोपियों को चाकू के साथ तथा 02 आरोपियों को 34 पाव देसी शराब के साथ पकड़ा गया है।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine