जबलपुर API MEDICINE UPDATE 2023-26 फरवरी 2023 का सफल आयोजन

एसोशियेशन ऑफ फिजीशियन इंडिया (जबलपुर चेप्टर)द्वारा मेडिसिन अपडेट 2023 का सफल आयोजन डॉ. आशीष डेंगरा (थायराइड / मोटापा / डायबिटीज विशेषज्ञ (प्रेसिडेंट) डॉ. अंकित अग्रवाल कर्डियोलोजिस्ट (सेकेट्री ) द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीएमएचओ रीजनल डायरेक्टर हेल्थ डॉ. संजय मिश्रा एवं गेस्ट ऑफ ओनर पदम श्री डॉ. एम.सी डावर द्वारा किया गया एवम दीप प्रज्वलन डॉ. आशीष डेंगरा, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. दीपक एस बहरानी, डॉ. अनुपम श्रीवास्तव, डॉक्टर अशोक बारात,Dr Ashok Shrivastava, डॉ. एम. एस. जौहरी, डॉ. अशोक बराट, डॉ. मनोज पाराशर, डॉ. एन. के. बन्सल, डॉ वी. के भारद्वाज, डॉ.जी.सी दुबे, डॉ. मनोज इन्दुरकर, द्वारा किया गया । इस संगोष्ठी में विभिन्न स्वास्थ्य पर नई पद्धितियों के विषयो पर परिचर्चा की गई।

जिसमें thromromobolysis इन stork डॉ. पीयुष ओझा न्यूरोलॉजिस्ट (दिल्ली ) व स्पीकर रहें जिसमें चेयर पर्सन डॉ. तरूण नागपाल डॉ. प्रशांत पुनेकर, डॉ. अनुपम साहनी रहें।
ईसीजी इंटरेस्टिंग केसेस एंड क्यू एचआरपीजी डॉ अनिरुद्ध व्यास इलेक्ट्रो फिजियोलॉजिस्ट (इंदौर) प्रोफेसर डॉक्टर मनोज के पाराशर डॉक्टर बीएम शरणागत डॉ नवीन शर्मा डॉक्टर प्रियंक जैन टॉपिक वेयर आर वी नो डॉ विनय सखूजा सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट (दिल्ली )चेयर पर्सन डॉ राजेश जैन डॉक्टर पंकज असाटी डॉ रोमेश चावलानी डॉ कैलाश मिश्रा एंड आनंद बहरानी
टॉपिक OSA न्यू इनसाइट डॉ प्रमोद झवर पल्मनोलॉजिस्ट इंदौर डॉक्टर प्रवीन वैश्य प्रोफेसर डॉक्टर जेके भार्गव डॉक्टर ए पी मोहंती एंड डॉक्टर ऋषि डाबर

लंग्स ट्रांसप्लांट वेयर आर वी नो Dr बिलाल बिन आसिफ चेस्ट सर्जन दिल्ली चेयरपर्सन डॉ अजय के तिवारी डॉक्टर संजय नेमा डॉक्टर प्रोफेसर मनोज इंदुलकर डॉक्टर अभिजीत पाल मैनेजमेंट ऑफ एचएफ विद डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी डॉ अंकित अग्रवाल कार्डियोलॉजिस्ट( जबलपुर) चेयरपर्सन डॉ दीपक बहरानी वी डी त्रिपाठी Dr सोहेल सिद्धकी एंड विकास मिश्रा टॉपिक हेल्थ ऑफ हीलर्स हाउ वी शुड टेक केयर ऑन हैल्थ स्पीकर डॉ भरत रावत इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट (इंदौर) चेयरपर्सन डॉ कमलेश कुमार डॉक्टर जीएस संधू डॉक्टर एस के राय डॉक्टर श्री साईं किरण डॉ मनीष गट्टानी

टॉपिक एंड अप्रोच टू डायग्नोज अर्थराइटिस स्पीकर डॉ आशीष बदीका ( इंदौर) डॉक्टर प्रवीन वैश्य चेयरपर्सन प्रोफेसर डॉक्टर एसएस नेलसन डॉक्टर रचना नागपाल डॉक्टर प्रोफेसर रितु गुप्ता एंड डॉक्टर अभिषेक चांदोरकर

टॉपिक लाइफ थ्रेटनिंग फेब्राइल इंफेक्शन डॉक्टर सौरव चक्रवर्ती (भोपाल )डॉ आशीष गोयल Dr सुब्रतो विश्वास डॉक्टर एसएस मजूमदार डॉक्टर दीपक के वरकडे एंड डॉक्टर सी एस चतुर्मोहत

टॉपिक अप्रोच टू आ केस ऑफ साइटोपेनिया डॉ एस गंजू हेमेटोलॉजिस्ट (नागपुर )स्पीकर चेयर पर्सन डॉक्टर आशीष गुप्ता डॉक्टर मनीष मिश्रा डॉक्टर धनराज सिंह टॉपिक हॉलिस्टिक अप्रोच टू द मैनेजमेंट ऑफ टी टू डीएम pioneering प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र के भरद्वाज सीनियर एंडोक्रिनोलोजिस्ट जबलपुर डॉक्टर एसएन दुबे डॉक्टर जानकी पुणेकर डॉक्टर डॉ विशाल कस्तवार डॉक्टर विक्रम एस चौहान

सबक्लिनिकल हाइपो थाइरॉएडिज्म का आधुनिक इलाज कैसे करे इस पे डॉ आशीष डेंगरा (सीनियर डायबिटोलॉजिस्ट एवम थायराइड विशेषज्ञ जबलपुर)ने व्याख्यान दिया । देश के विभिन्न महानगरो से उपस्थित चिकित्सा के क्षेत्र में ख्यति प्राप्त डॉ शामिल हुये। जिसमें चिकित्सा की विभिन्न नई पद्धितियों पर चर्चा हुई। डॉ. अनिरूद्ध व्यास (इंदौर). डॉ. युगल के मिश्रा (दिल्ली) आदि डाक्टरों ने हार्ट, डायबिटीज, थायराईड, मोटापा, लन्ग्स ट्रांसप्लान्ट, अर्थराइटिस, फैबराइल इन्फेक्शन पर प्रकाश डाला गया व जबलपुर के अन्य आस-पास के 300 चिकित्सको के साथ मिलकर कार्यशाला का आयोजन कर इन सभी बीमारियो पर परिचर्चा कर ज्ञान का आदान-प्रदान किया गया ।

संस्कारधानी के मरीजो को नई पद्धिति के द्वारा जो बेहतर इलाज उपलब्ध हो, मेडिसिन के क्षेत्र में इस पर मुख्य परिचर्चा की गई जिसमें जबलपुर व आस-पास के क्षेत्र से आये चिकित्सको ने अपना पूर्ण समय देकर इस संगोष्ठी को सफल बनाया जिसका आभार प्रेसिडेन्ट डॉ. आशीष डेंगरा और सेक्रेटरी Dr Ankit Agrawal ने प्रकट किया।मंच का संचालन हृदय रोग विशेषज्ञ Dr अमित किनारे ने किया

जबलपुर API MEDICINE UPDATE 2023-26 फरवरी 2023 का सफल आयोजन