मध्यप्रदेश के मुरैना में वायुसेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए है.रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पास एयरफोर्स के दो विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं. रेस्क्यू टीम ने बताया कि उन्होंने खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. .दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS के साथ सम्पर्क में है. दुर्घटना की जानकारी जुटाई जारी है.बताया जारा है की पहाड़गड के जंगले में गिरा था विमान. मुरैना कलेक्टर ने बताया की आज सुबह साड़े 5 बजे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. दोनो पायलट सुरक्षित बहार निकाल लिए गए है, दुर्घटना के दौरान सुखोई-30 में 2 पायलेट थे और मिराज में एक पायलट था.