Skip to content
स्वतंत्र समय – Hindi News Paper from Madhya Pradesh
  • देश
  • मनोरंजन
  • ePaper
  • मध्यप्रदेश
  • जबलपुर
  • राजनीति
  • बिजनेस
  • टेक न्यूज
  • Featured
  • अशोकनगर
  • हरदा

SBI खाताधारकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने लागू कर दिया ये नया नियम, इन लोगों को मिलेगा फायदा

September 3, 2023 by Pinal Patidar

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी आई है। भारतीय स्टेट बैंक ने लागू कुछ नियमों में बदलाव किया है। जिसका फायदा ग्राहकों को मिलने वाला है। इस समय देखा जाए तो भारतीय स्टेट बैंक के सबसे अधिक ग्राहक हैं ऐसे में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के करोड़ों खाताधारकों के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। अगर आपका भी एसबीआई बैंक में खाता है तो इस खबर में आपके खाते से जुड़ी जरूरी जानकारी बता रहे हैं।

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा बुजुर्गों और पेंशनर्स को लेकर एक नया बदलाव कर दिया गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं बुजुर्ग व्यक्ति को उंगलियों के निशान घिस जाने की वजह से पैसे के लेनदेन करने में काफी अधिक परेशानी होती है, लेकिन अब भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से इस समस्या को ही खत्म कर दिया गया है। भारतीय स्टेट बैंक ने पुराने नियमों में बदलाव किया है।

Also Read – कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस दिन से होगा एरियर का भुगतान, 354 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम स्वीकृत

भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से पेंशनर्स और बुजुर्ग व्यक्ति आयरिस स्कैनर की मदद से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।अभी तक देखा जाता था कि पेंशनर्स और बुजुर्ग व्यक्तियों को उंगली घीस जाने की वजह से पैसे निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ग्राहक सेवा केंद्र से आयरिस स्कैनर की मदद से पैसे का लेन देन कर सकते हैं। एसबीआई की तरफ से बीसी/सीएसपी बैंक केंद्रों को निर्देश जारी किया गया है।

भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर नियमों में कई बदलाव करते रहती है। ऐसे में इस बार पेंशनर और बुजुर्गों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। पेंशनर और बुजुर्गों को पैसे के लेनदेन में किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी। अब वहां आसानी से अपने पैसों का लेनदेन कर सकता है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के करोड़ों खाताधारकों को फायदा मिलेगा।

Tags #feaure, bank implemented new rule, good news, Nifty #featured. #feature, SBI account holders, these people get benefit
© 2025 Swatantra Samay • Powered by Parshva Web Solutions

Privacy Policy

Terms

Contact