पोस्टमार्टम के लिए भेजा नर कंकाल ,की जाएगी नर कंकाल की जांच
राजेश बबेले/बीना- बीना रिफाइनरी के अंदर एक नर कंकाल मिला जैसे ही नर कंकाल की खबर मिली तो इलाके में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बीना रिफाइनरी के तीन नंबर गेट के पास अंदर बने डिस्पेच टर्मिनल एरिया में बाउंड्री के अंदर बनी पार्किंग से थोड़ी ही दूरी पर सोमवार को दोपहर में एक नाला में मानव कंकाल के कुछ अवशेष मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई जैसी इसकी सूचना आगासौद पुलिस को दी गई। वैसे ही आगासौद थाना प्रभारी रविंद्र बागरी अपने दल बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंची एवं साथ ही सागर से आई एफएसएल टीम ने भी जांच की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिस्पेच टर्मिनल में आने वाले टैंकरों को खड़ा करने के लिए बनाई गई पार्किंग से करीब सौ मीटर दूरी पर लगी झाडिय़ों की रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा सफाई कराई जा रही है। सोमवार की दोपहर सफाई के दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारियों को बरसाती नाले में मानव कंकाल के अवशेष दिखे, तो वह घबरा गए। इसकी सूचना प्रबंधन को दी गई और फिर आगासौद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। मौके पर मानव कंकाल का सिर, पसली, पैर आदि अवशेष मिले हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सागर से एफएसल टीम बुलाई गई थी, जिन्होंने मौके बारीकी से जांच की।अ वशेषों को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है, जहां आज पीएम और डीएनए कराने के लिए सैम्पल भी लिए जाएंगे। आगासौद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आगासौद थाना से मौके पर थाना प्रभारी राघवेन्द्र बागरी, एएसआइ शिखरचंद, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र सिंह, आरक्षक यशवंत सिंह मौके पर पहुंचे थे।
हो सकता है टैंकर चालक का नर कंकाल
अवशेषों के पास एक मोबाइल मिला है जिसकी जांच की जा रही है यह मोबाइल करीब डेढ़ वर्ष पहले गुम हुए एक टैंकर चालक का होने के कयास लगाए जा रहे हैं पुलिस ने सिम के माध्यम से पता किया है कि यह मोबाइल लापता हुए टैंकर चालक का ही है मानव कंकाल लापता रामबाबू टैंकर ड्राइवर का ही हो इसलिए अब पोस्टमार्टम के बाद डीएनए सैंपल लिए जाएंगे
सफाई करते मिले अवशेष
प्लांट की बाउंड्री के बाहर नाले की सफाई करते समय अस्थियों के अवशेष सफाई कर्मचारियों को दिखे थे और उसकी सूचना आगासौद थाना पुलिस को दी गई।