Google Microsoft: सत्या नाडेला ने इसे ऑनलाइन सर्चिंग की दुनिया में नई शुरुआत बताया है। एक लॉन्च इवेंट के दौरान सत्या नाडेला ने कहा कि ‘यह नई शुरुआत है और रेस आज से शुरू होती है’।
ऑनलाइन सर्चिंग की दुनिया में सर्च इंजन गूगल का दबदबा है लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला की माने तो अब गूगल का यह दबदबा खत्म होने वाला है। दरअसल, कंपनी ने सर्च इंजन Bing को नए अवतार में पेश करने की घोषणा कर दी है।
Google Microsoft : बिंग को कंपनी द्वारा भाषा आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस किया गया है। कंपनी ने नए एज ब्राउजर (Microsoft Edge browser) को भी पेश किया है। इसे भी माइक्रोसॉफ्ट चैटबॉट टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। सत्या नाडेला ने इसे ऑनलाइन सर्चिंग की दुनिया में नई शुरुआत बताया है। एक लॉन्च इवेंट के दौरान सत्या नाडेला ने कहा कि ‘यह नई शुरुआत है और रेस आज से शुरू होती है’।
बॉट की मदद से लिख सकते हैं ईमेल
नया बिंग एक OpenAl भाषा मॉडल पर चलता है, जो ChatGPT के पीछे वाले मॉडल से अधिक एडंवास (Advance) है। इसमें चैट मोड से अंदर और बाहर स्विच किया जा सकता है। यूजर ईमेल लिखने के लिए बॉट को टैप कर सकते हैं। नया एज ब्राउजर चैट और टेक्स्ट लिखने के लिए AI-आधारित बिंग जोड़ता है।इसेक अलावा यह वेब पेजों को समराइज करने के साथ प्रश्नों का उत्तर दे सकता है।
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट अपने सर्च इंजन बिंग को ताकतवर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस (less) किया है, जिसमें उसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ai chatgpt को बनाया गया है। बता दें कि चैटजीपीटी के कुछ ही समय में यूजर्स 100 मिलियन के पार पहुंच गए हैं और दुनिया भर में इसे गजब की लोकप्रियता मिली है। चैटजीपीटी बहुत से जटिल कार्य जैसे निबंध लिखने, भाषण तैयार करने, Exam में मदद जैसे कितने ही और भी काम कुछ ही सेकंड में खतम कर दे रहा है ,जिसके चलते चैटजीपीटी के यूजर्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। माइक्रोसॉफ्ट का मानना है कि सर्च इंजन बिंग को चैटजीपीटी जैसे ai लैस करने से ऑनलाइन सर्चिंग जबरदस्त तरीके से अपग्रेड होगी।