Ayodhya Ram Mandir: मुस्लिम परिवार के हाथों बनी है रामलला की मूर्ति, अयोध्या मंदिर में होगी स्थापित

Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर पर काम जोरों पर चल रहा है। जानकारी के लिए बता दें 22 जनवरी 2024 को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसके चलते काम तेजी से चल रहा है। वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गर्भगृह की तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं। गर्भगृह भी लगभग तैयार हो गया है। यह वही स्थान है, जहां राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

पश्चिम बंगाल के मुस्लिम परिवार ने बनाई मूर्तियां

Ayodhya

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर लगभग तैयार है। 22 जनवरी को पूरे विधि-विधान से मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मंदिर में लगने वालीं भगवान राम की मूर्तियां भी तैयार हो चुकी हैं। इन मूर्तियों को बनाया है पश्चिम बंगाल के मुस्लिम परिवार ने। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर में स्थापित होने वाली कई मूर्तियों को तैयार किया है मोहम्मद जलालुद्दीन और उनके बेटे बिट्टू ने। अयोध्या राम मंदिर के लिए जलालुद्दीन ने फाइबर से मूर्तियां बनाई हैं। वो कहते हैं कि पाइबर की मूर्तियां लंबे समय तक चलती हैं।

Also Read – Gold Silver Price : सोने-चांदी के दामों में आई जबरदस्त गिरावट, खरीदने से पहले जानें 16 दिसंबर का लेटेस्ट रेट

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

Ayodhya Ram Mandir

जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर के निर्माण का फाइनल स्टेज चल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। चंपत राय ने X (ट्विटर) पर लिखा कि, “श्री राम लला का गर्भगृह लगभग तैयार है। हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का काम भी पूरा हो गया है। आपके साथ कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं,” अयोध्या में राम मंदिर अगले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो जाएगा।

6,000 लोगों को भेजा जाएगा पत्र

Ram Mandir Ayodhya

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ (अभिषेक समारोह) में शामिल होने के लिए लगभग 6,000 लोगों को पत्र भेजेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन प्रमुख हस्तियों में से हैं जिनके इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। श्रीराम मंदिर उद्धाटन से पहले पूरे देश में रामचरण पादुका यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक झांकियों का भी आयोजन किया जाएगा।