शुक्रवार को कॉलोनी वासियों के घरों में नहीं पहुंचा पानी , पाइप लाइन को ठीक करने 2 से 3 दिन लगेंगे
मोहम्मद सोहेल खान – संवाददाता
खिलचीपुर न्यूज़ :- नगर में गुरुवार देर शाम को गायत्री कालोनी तहसील चौराहा के पास बने पार्क के अंदर बनी पानी की टंकी की सप्लाई लाइन अचानक फुट गई, जिससे लाखों लीटर पानी व्यर्थ सड़क पर बह गया। टंकी का सप्लाई पाइप फूटने से आसपास कॉलोनी की गली में पानी भर गया।
जिसकी वजह से वहा रहने वालों के साथ-साथ वहां से निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाह गायत्री कालोनी के पार्क में बनी यहां पानी की टंकी नगर परिषद के द्वारा कॉलोनी सहित आस पास की कालोनियों में भी नल जल पानी की सप्लाई के लिए 2005 में बनी थी। बताया जा रहा है कि टंकी पुरानी हो गई थी, जिसकी वजह से इसका पानी सप्लाई वाली लाइन खराब हो गई थी। गुरुवार शाम साढ़े 6:30 बजे जब इसमें बड़ी मोटर से पानी चढ़ाया जा रहा था। उसी दौरान टंकी पूरी भर गई थी जिसमें 5 लाख लीटर पानी था, तभी अचानक टंकी की सप्लाई पाइप लाइन फूट गई। जिसकी वजह से घंटो तक पानी तेज रफ्तार के साथ बहता रहा। जिससे सड़को पर पानी ही पानी हो गया। जिससे राहगीरो और कालोनी वालों को बहते पानी से होकर निकलना
पड़ा।
{सप्लाई पानी की टंकी का पाइप फूटने से कॉलोनी वासियों के घरों में नहीं पहुंचा पानी}
शुक्रवार सुबह गायत्री कॉलोनी सहित आसपास की कॉलोनियों में नलों में पानी नहीं पहुंच पाया कारण यह है कि गुरुवार बीती रात्रि को पानी की टंकी सप्लाई लाइन फूट जाने के कारण सारा पानी बह गया वह अब पानी की टंकी से पानी पहुंचने के लिए पाइप लाइन सुधरने में 3 से 4 दिनों तक का कालोनियों वासियों को इंतजार करना पड़ेगा वही नगर परिषद के पास नलों में पानी पहुंचने का और कोई दूसरा उपाय भी नही हे जिसके कारण कालोनी वासियों को स्वयं पानी का टैंकर डलवाने को मजबूर होना पड़ेगा ।
इनका कहना है
पानी की टंकी की सप्लाई लाइन को बदलने में एक से दो दिन लगेंगे वह जल्द से जल्द पाइप लाइन सुधवाने का प्रयास करेंगे जल्द ही नलों तक पानी पहुंचाया जाएगा ।
अमित पटवाल नपा
इंजिनियर खिलचीपुर।