कचरे के वाहन में सीएम पीएम का फोटो लगा बैनर लगाकर नगर परिषद सी एम ओ ने निकाली विकास यात्रा

मोहम्मद सोहेल खान – संवाददाता

खिलचीपुर न्यूज़ :-  प्रदेश सरकार के निर्देश पर 5 फरवरी से पूरे प्रदेश में विकास यात्राएं निकाली जा रही हे वही नगर परिषद खिलचीपुर के प्रभारी  सी एम ओ अवधेश सिंह सेंगर ने सरकार की मंशा के विपरीत विकास यात्रा की धज्जियां उड़ाते हुवे खाना पूर्ति और फोटो सेशन यात्रा निकाली और अपने विभाग को गुमराह किया ।

जानकारी अनुसार नगर परिषद सी एम ओ अवधेश सिंह सेंगर ने अध्यक्ष सहित बिना पार्षदों को सूचना दिए मंगलवार को शाम 4 बजे आनन फानन में सभी कर्मचारियों को लेकर नगर के वार्ड 1 में विकास यात्रा निकाली और फोटो सेशन करने के लिए कचरे के वाहन में विकास यात्रा का बैनर लगा दिया । जिसमे न तो किसी की समस्याएं सुनी और न ही किसी का आवेदन आया ।

शाम 4 बजे अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकरण मालाकार ,पार्षद संदीप शर्मा,पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता नगर परिषद कार्यलय गए तो यह पूरा आफिस खाली था एक मात्र मोजूद कर्मचारी ने बताया की सी एम ओ सभी कर्मचारियों को लेकर वार्ड 1 में विकास यात्रा निकाल रहे हे ।

इस संबध में जब पार्षद संदीप शर्मा ने सहित पार्षदों ने मौके पर गए और सी एम ओ के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई  तो सी एम ओ ने कहा यह विकास यात्रा नही है हम तो मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के कार्ड बाटने आए थे ।

इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल ने जिला कलेक्टर,कमिश्नर नगरीय प्रशासन विकास एवम डिप्टी डायरेक्टर को भी शिकायत की है ।

इनका कहना हे संदीप शर्मा पार्षद पी आई सी सदस्य सी एम ओ द्वारा लगातार नगर के साथ धोखा किया जा रहा हे सी एम शिवराज सिंह की विकास यात्रा की भी खाना पूर्ति की जा रही हे सी एम के विकास यात्रा के बैनर कचरे के वाहन पर लगा दिया किसी भी पार्षद को कोई सूचना नहीं दी गई,फोटो सेशन कराकर सरकार को गुमराह किया जा रहा हे ऐसे अधिकारी पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। इनका कहना है अवधेश सिंह सेंगर प्रभारी सी एम ओ नगर परिषद खिलचीपुर यह विकास यात्रा नही हे हम वार्ड 1 में मुख्यमंत्री जनकल्याण के कार्ड बाटने आए थे ये कार्ड सी एम के आनलाइन कार्यक्रम में वितरित करने थे पर हम कार्यक्रम नही कर सके इस कारण अब बाट रहे हे|

कचरे के वाहन में सीएम पीएम का फोटो लगा बैनर लगाकर  नगर परिषद सी एम ओ ने निकाली विकास यात्रा