प्रमोशन को लेकर आयुध निर्माणी खमरिया में गांधीगिरी

आयुध निर्माणी खमरिया में विगत एक वर्ष से औद्योगिक कर्मचारियों की पदोन्नति के अवसर पर स्टे लगा हुआ है निर्माणी के मात्र 3 कर्मचारी अपनी वरिष्ठता को लेकर उच्च न्यायालय की शरण में गये जिससे लगभग 12 सौ कर्मचारियों का प्रमोशन रोक दिया गया आश्चर्य की बात यह है कि जिन ट्रेड का कोर्ट केस से कोई लेना देना नहीं है उन ट्रेड में भी कर्मचारियों को पदोन्नति नहीं दी जा रही है.

यूनियन के महामंत्री आनंद शर्मा ने जानकारी दी की संपूर्ण तथ्यों के साथ प्रबंधन को अवगत कराया गया है कि पदोन्नति कैसे दी जाए कि न्यायालय का हवाला देकर पदोन्नति नहीं दी जा रही है. यूनियन ने समस्त पदोन्नति से प्रभावित कर्मचारियों के साथ निर्माणी के द्वार क्रमांक एक पर लंच का बहिष्कार कर गांधी जी द्वारा 1930 दांडी मार्च में गाया गया गीत रघुपति राघव राजाराम गाकर प्रबंधन के सामने अपनी गुहार लगाई और प्रबंधन को यह बताया कि हमारे गांधीगिरी आंदोलन से निर्माणी के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

  प्रमोशन के साथ आज से आयुध निर्माणी खमरिया में एनपीएस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया आई एन ई डब्ल्यू एस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अरुण दुबे ने बताया कि समस्त सुरक्षा संस्थान के कर्मचारी जो एनपीएस के दायरे में आते हैं उनसे दिनांक 10 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक हस्ताक्षर कराकर राष्ट्रपति से अपील की जाएगी

यूनियन के अमित चौबे अखिलेश पटेल अनिल गुप्ता अनुपम भौमिक हृदेश यादव मुकेश विनोदिया जीजो जैकब महेंद्र रजक धर्मेंद्र मो नसीम राकेश जैसवाल रजक जीवन सिंह राजीव रंजन आशीष तिवारी उदय जैसवाल जीवन सिंह आनंद तिवारी राम बाबू कुंवर पाल प्रीतम सिंह अंशुल वाजपई सुनील खत्री जल्द प्रमोशन की मांग किया गया ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में काम किया जा सके|

भवदीय
अनिल गुप्ता
     स.महामंत्री