लूट करने वाले तीनों अपचारी बालक 24 घंटे के अंदर पकड़े गये, छीनी हुई मोटर सायकिल, 2 मोबाईल, नगद 500 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त

थाना बरगी अन्तर्गत चौकी बरगीनगर में दिनांक 9-2-23 के विजय कुमार प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी गोपाल होटल के पास घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 9-2-23 की दोपहर लगभग 12-30 बजे अपने घर से बरगी डेम हीरो होण्डा सीडी डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम डी  0503 से घूमने आया था |

जहॉ से वापस लौटते समय मैकल रिसोर्ट के पास पहुॅचा देखा कि आगे पुलिस की चैकिंग चल रही थी तो वह वापस मुडकर ग्वारी टोला कच्चा रास्ते से जबलपुर जाने लगा तभी आगे सुनसान रोड पर बिना नम्बर काले रंग की मोटर सायकल पर तीन लड़के आये और उसे रोककर मारने की धमकी देते हुये बोले कि तेरे पास जो कुछ है दे दो तो उसने अपना मोबाइल वीवो कम्पनी कीमती लगभग 10 हजार तथा पर्स जिसमें 500 रूपये, आधारकार्ड, एटीएम कार्ड था दे दिया इसके बाद तीनों लड़कों ने उसे धक्का देकर गिर दिया तथा उसकी मोटर सायकिल छीनकर बरगी तरफ भाग गये। तीनों लड़कों की उम्र लगभग 15-20 वर्ष होगी, एक लड़के ने नीले रंग की टीशर्ट पहने था, जिसका चेहरा गोल, दूसरे लड़के ने मैरून रंग की टीशर्ट तथा तीसरे ने काले रंग की शर्ट पहने था तीनों का रंग गेहुआ सावला था। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 वहीं थाना बरगी में दिनॉक 10-02-23 की रात्रि में कु0 रोशनी साहू उम्र 30 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला बरगी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह सुखसागर मेडिकल कालेज में फं्रट आफिस अटेण्डेंट का काम करती है। दिनॉक 9-2-23 की शाम को ड्यूटी से छूट कर अपने साथ काम करने वाली सरोज के साथ गाडी मे बैठकर अग्रवाल पैट्रोपंप तक गयी थी, जहॉ से सरोज की गाडी से उतरकर वह पैदल अपने घर जा रही थी शाम लगभग 5-30 बजे जैसे ही रेल्वे पुलिया के पास पहुंची तभी एक लडका काले रंग की बिना नम्बर की मोटर सायकिल जिसके सामने आरडीएक्स लिखा हुआ था से एक लड़का आया और उससे घाट पिपरिया का रास्ता पूछा, वह उस लडके को रास्ता बताने लगी तभी मौका पाकर उस लडके ने उसके हाथ से उसका मोबाईल चुरा लिया एवं भाग गया। उसका मोबाईल रियलमी कम्पनी का 7 हजार रूपये कीमती था। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी  बरगी श्री रीतेश पाण्डे के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

 गठित टीम को पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 15-16 साल के 3 लडके मुकुनवारा रोड पर इंद्रदमन तालाब के पास संदिग्ध हालत में खड़े है। सूचना पर तत्काल इं्रददमन तालाब के पास दबिश देते हुये  तीनों लडकों को जिनकी उम्र क्रमशः 14-15-16 साल है, घेराबंदी कर पकडा गया, पूछताछ पर तीनों ने ग्वारीटोला के पास एक व्यक्ति से एक मोटर सायकिल, 1 वीवो मोबाईल एवं पर्स जिसमें नगद 500 रूपये थे तथा रेल्वे पुलिया के पास एक युवती से मोबाईल छीनना स्वीकार किया। तीनों की निशादेही पर छीनी हुई हीरो होण्डा सीडी डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम डी 0503 कीमती 50 हजार रूपये की , वीवो एवं रियलमी कम्पनी के 2 मोबाईल कीमती 17 हजार रूपये, पर्स, नगद 500 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त करते हुये तीनों की दोनों प्रकरणों मे विधिवत गिरफ्तारी एवं और भी वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 उल्लेखनीय भूमिका- विधि का उल्लंघन करने वाले तीनों किशोरों को 24 घंटे के अंदर पकडने में थाना प्रभारी  बरगी श्री रीतेश पाण्डे के नेतृत्व में उप निरीक्षक शशिकला उईके, उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक इंद्रकुमार, संजू, मिथलेश, राजेश बरकडे की सराहनीय भूमिका रही।