शाहरुख बाबा ब्यूरो हरदा
हरदा- फरवरी माह के अंत में होने जा रहे शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल फेरबदल में अपना मंत्री पद बचाने के चक्कर में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुणगान कर रहे हैं कांग्रेस की कटु आलोचना के साथ में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को गुलशन ग्रोवर कह रहे हैं यह कमल पटेल की खींज के साथ अपनी संभावित हार की बौखलाहट के सिवा कुछ नहीं है जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा है कि प्रदेश के साथ जिले में भाजपा विकास यात्रा निकाल रही है यह पूरा ढकोसला है कई गांव में रोड, सड़क, नाली, बिजली की व्यवस्था नहीं है साथ ही कई जगहों पर हेडपंप टूटे हुए पड़े हैं आमजन की समस्या जस की तस पड़ी हुई है समस्याओं को सुलझाने की बजाय भाजपा सरकार प्रशासनिक दुरुपयोग कर विकास यात्रा के नाम पर अपनी नाकामी छुपाने का अथक प्रयास कर रही है जिले की जनता जागरूक है वह भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी क्योंकि किसान आंदोलन को वित्त के दौर में आम जनता ने आप की नाकामियों को बहुत करीब से देखा है जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि चुनाव नजदीक आते देख अपनी संभावित हार से बौखला कर भाजपा विकास यात्रा का दिखावा कर रही है अगर भाजपा सरकार ने क्षेत्र में वास्तविक धरातल पर कोई जनहित में विकास किए होते तो क्षेत्र की जनता आमजन खुद आगे बढ़कर आप की विकास यात्रा निकालती लेकिन विकास यात्रा के दौरान जनता लगा रहे थे पंडाल खाली है प्रशासन के अधिकारी खुद भीड़ जुटाने का प्रयास कर रहे हैं नदारत जनता खाली पंडाल विकास यात्रा की पोल खोल रहे हैं। यह विकास यात्रा नहीं भाजपा की विदाई यात्रा हैं