BJP Government : विकास यात्रा के दौरान कन्यापूजन के साथ विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण,भूमिपूजन
BJP Government लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं से प्रेरित है
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर-BJP सरकार, विभिन्न मुद्दों का स्थायी समाधान ढूंढने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है,BJP Government ने कार्य करने की एक नई परंपरा, संस्कृति विकसित की है, जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव से मिल रहा है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया और सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर भाजपा सरकार चल रही है।
यह बात क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम मढ़ी कानूनगो, विजयपुरा, झीला,कैथाई, कुंदौरा,पद्मघटा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाषण बाजी तो लोग करते रहते है, लेकिन आम व्यक्ति के विकास के लिए भी कुछ करना पड़ता है,और वह केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की शिवराज सरकार जनहितैषी योजनाएं चलाकर हर समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ दे रही है। ये है BJP सरकार जो सबका ध्यान रखती है |
BJP Government : उन्होंने कहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना,आवास योजना,सम्बल योजना,आयुष्मान योजना,लाड़ली लक्ष्मी योजना,लाड़ली बहना योजनाएँ चलाकरBJP सरकार सबका साथ-सबका विकास कर रही है।और BJP सरकार आम आदमी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री जज्जी से ग्राम झीला में ग्रामीणजनों ने लाइनमेन की शिकायत की तो तत्काल विद्युत महाप्रबंधक को फोन पर लाइनमैन सीताराम रघुवंशी एवं ऑपरेटर गजराज अहिरवार का कही अन्य जगह स्थानान्तरण करने के निर्देश दिए।
292.27 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण –
विकास यात्रा के दौरान विधायक जज्जी ने 292.27 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान ग्राम मढ़ी कानूनगो में 2 लाख की विधायक निधि से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन,ग्राम झीला में विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए की राशि से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम कुंदौरा में 49.86 लाख की लागत से निर्मित नल जल योजना का रेट्रोफिटिंग कार्य का लोकार्पण,
विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए से होने वाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमि पूजन,190.61 लाख से बनने वाले शाढ़ोरा- कुंदौरा मार्ग लंबाई 10 किलोमीटर का भूमिपूजन,43.80 लाख से निर्मित नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। भूमिपूजन, लोकार्पण करने से पहले कन्यापूजन किया गया।
श्रमदान के साथ किया पौधरोपण-
विकास यात्रा के दौरान विधायक जज्जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम विजयपुरा एवं ग्राम झीला में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया वहीं ग्राम कैथाई में नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया के साथ विद्यालय परिसर पौधरोपण किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष नीरज मनोरिया, शाढ़ोरा नगर परिषद अध्यक्ष अशोक माहौर,मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी,जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक यादव,किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू यादव धतुरिया,जिला पंचायत सदस्य शीला जाटव,सुधीर रघुवंशी,शिवराम रघुवंशी, हरिओम शर्मा,कप्तान सिंह यादव,प्रमोद जैन ,मंडल महामंत्री मुकेश शर्मा,नमामि नर्मदे के जिला संयोजक विष्णु शर्मा, पार्षद राकेश रघुवंशी, योगेंद्र रघुवंशी,थाना प्रभारी अजय जाट,नायब तहसीलदार खेमरिया सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी,सरपंच सचिव, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
#BJP Government