Infinix note 40x 5gInfinix note 40x 5g : इंफिनिक्स भारत में सबसे सस्ते और बेहतरीन फोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। अब कम्पनी ने अपनी नोट 40 सीरीज में एक और सस्ता स्मार्टफोन जोड़ दिया है इसे Infinix Note 40X 5G नाम से लॉन्च किया गया है। डिवाइस में यूजर्स को 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी, 12जीबी रैम, 256जीबी तक स्टोरेज जैसे कई स्पेक्स मिलेंगे। यहीं नहीं तमाम खूबियां के साथ लुक भी शानदार रखा गया है।
इस फोन में 108 मेगापिक्सल ट्रिपल AI कैमरे के साथ आएगा। इस फोन को लाइम ग्रीन, Palm Blue, और Starlit ब्लैर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
रैम और स्टोरेज (Infinix note 40x 5g )
मोबाइल में मेमोरी सेव करने और स्पीड के लिए 12जीबी तक रैम और 256gb तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। इस मेमोरी को बढ़ाने के लिए डेडीकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी लगा है, जिसकी मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
ट्रिपल एआई कैमरा से लैस इनफिनिक्स फोन
Infinix note 40x 5g – इनफिनिक्स का नया फोन 108MP ट्रिपल एआई कैमरे के साथ लाया जा रहा है। फोटोग्राफी का शौक रखने वालों को फोन पसंद आ सकता है, क्योंकि डिवाइस डुअल वीडियो और फिल्म मोड जैसे फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि कितनी भी लो लाइट में क्लिक की गई फोटो को फोन के एआई कैमरा के साथ ब्राइट किया जा सकता है। फोन में वॉलपेपर जनरेट करने की सुविधा भी मिलेगी।
Also Read: iPhone चोरी करने पर भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा चोर, Apple ला रहा ये तगड़ा सिक्योरिटी फीचर
डिवाइस में कंपनी ने बेहतरीन 5G स्पीड और तगड़े परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट की पेशकश की है। इस चिप से यूजर्स को 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है।
डिवाइस के बेस मॉडल 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत मात्र 14,999 रुपये रखी गई है।
Infinix Note 40X 5G का टॉप मॉडल 12 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज 15,999 रुपये का है।