विकास यात्रा के दौरान श्रमदान, वृक्षारोपण,विकास कार्यों का भूमिपूजन,लोकार्पण कर रहे हैं विधायक
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। विकास यात्रा के दौरान केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जन हितेषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा फर्ज है, जिससे जन हितैषी योजनाओं से वंचित हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके, तभी जाकर मोदी जी एवं शिवराज सिंह का सपना साकार होगा। यह बात क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने विकास यात्रा के दौरान आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में जन सभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि जनहितैषी योजनाओं को चलाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के साथ-साथ आम आदमी का भी विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास निरंतर होते रहते है और हो रहें है लेकिन गरीब,मजदूर का विकास भी जरूरी है, उन्होंने कहा कि श्री मोदी, शिवराज सिंह के नेतृत्व में ही आम आदमी का विकास संभव है,ओर उन्होंने हर वर्ग के बारे में सोचकर ही जनहितैषी योजनाओं को शुरू किया है। शिवराज सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से करोड़ो युवाओं ने स्वयं का व्यवसाय स्थापित किया है और आज वही युवा अन्य युवाओं को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए रोजगार दे रहें है।
विकास यात्रा के दौरान किया श्रमदान, वृक्षारोपण –
विकास यात्रा के दौरान विधायक जज्जी ने ग्राम रातीखेड़ा,पड़रिया एवं बांसापुर,आंवरी माफी में जन प्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया वहीं ग्राम पड़रिया में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया, स्वच्छता का संदेश दिया।
विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, लोकार्पण-
विधायक जज्जी ने ग्राम राजे बामोरा में 43.80 लाख की राशि से बने नवीन सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण,विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए की राशि से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम धौरा में विधायक निधि से प्रदत्त 5 लाख रुपए की राशि से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम तरावली में विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए की राशि से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके पूर्व सभी ग्रामों में कन्यापूजन किया गया।
माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण-
यात्रा के दौरान विधायक जज्जी, तहसीलदार जनप्रतिनिधियों के साथ शासकीय विद्यालयों का भी निरीक्षण कर रहें है, उसी क्रम में आज ग्राम रातीखेड़ा के शा.माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से विद्यालय में शिक्षकों द्वारा दी जा रही शिक्षा के बारे में जानकारी लेते हुए नियमित मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की भी जानकारी ली, छात्र-छात्राओं से सबाल-जबाब कर मिल रही शिक्षा को भी परखा।इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल सनत शर्मा,भाजपा नेता प्रतापभान सिंह यादव,हरिओम नायक,किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू यादव धतुरिया,मंडल महामंत्री श्यामबाबू रघुवंशी,भाजपा नेता भास्कर रघुवंशी,नागेंद्र रघुवंशी, दिग्विजय रघुवंशी,शिवराम यादव, राजकुमारी बड़कुल, जिला पंचायत सदस्य शीला जाटव,तहसीलदार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, सरपंच सचिव व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।