नितिन खातरकर /आमला: आमला, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने लाडली बहन योजना में लगने वाले दस्तावेजों की प्रक्रिया को शिथिल करने और वृद्ध महिलाओं की पेंशन में बढ़ोत्तरी किये जाने की मांग की है। गोंगपा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि लाडली बहना योजना में लगने वाले सभी दस्तावेजों को बनाने के लिए बहनो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनाने के सीमित सेंटर है। आधार कार्ड केन्द्रो पर महिलाओं के लिए उचित व्यवस्था नही है।
तपती धूप में महिलाओं को कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। दस्तावेज में पेन कार्ड की भी अनिवार्यता की गई है, जबकि सभी बहनो के लिए पेन कार्ड बनवाना संभव नही है ऐसे में बहुत सी माता-बहने योजना का सही रूप से लाभ नही मिल पायेगा। हालात यह है कि महिलाएं बार-बार आधार केन्द्र और एमपी ऑनलाईन सेंटरों में जाकर परेशान हो रही है। गोंगपा ने मांग की है कि समग्र आईडी के माध्यम से महिलाओं को याजना का लाभ दिया जाये।
अगर समय रहते दस्तावेज की प्रकिया शिथिल नही किया गया तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन की होगी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राजेश वटटी, जिला संगठन मंत्री विनोद मलवीय, गोगपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल उइके, गोगपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बैतूल शलीम शाह, ब्लॉक अध्यक्ष आमला बिसना नर्रे, युवा मोर्चा ब्लॉक संगठन मंत्री अर्जुन उइके, सुरजीत धर्मे, योगेश पंद्राम, इरशाद मंसुरी, दिपक धुर्वे मदानीढाना सहित अन्य लोग उपस्थित थे।