सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) में गिरावट दर्ज की गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 180 रुपये कम होकर 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 59,780 रुपये प्रति 10 के भाव पर बंद हुआ था। वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतें 240 रुपये मजबूत होकर 72,140 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार स्पॉट गोल्ड 180 रुपये घटकर 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव कारोबार करता दिखा। वैश्विक बाजार में सोना 1982 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.04 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार करती दिखी।