Interesting GK Question : ऐसा कौनसा फल है जिसको सीधा करने पर आ जाता है लड़की का नाम?

Interesting GK Question : आज का समय ऐसा है जिसमे ऐसे कई विद्यार्थी है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और सरकारी नौकरी के लिए uppsc और mapsc की तैयारी कई स्टूडेंट कर रहे है। इस परीक्षा में कई तरह के सवाल पूछे जाते है जिसमें जनरल नॉलेज बहुत ज्यादा जरुरी होता है। जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्‍सर वायरल होते है।

आज जो प्रश्न हम आपसे यहां पूछने जा रहे है उनके उत्तर तो शायद आपको मालूम ही होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है तथा आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन कर रहे है तो आपको ये ज्ञात होगा कि इसके लिए करेंट अफेयर्स का अहम योगदान होता है। आज हम आपको मध्यप्रदेश से जुड़े 10 महत्‍वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्‍हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।

Also Read – गर्मियों में नियमित पिएं नारियल पानी, इन बिमारियों से रहेंगे दूर, सेहत और सौन्दर्य दोनों रहेंगे दुरुस्त, जानें अचूक फायदे

प्रश्न – ऐसा कौनसा फल है जिसको सीधा करने पर आ जाता है लड़की का नाम?

इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है

  • प्रश्न – हाल ही में किस IIT ने साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है ?
    उत्तर – IIT कानपुर।
  • प्रश्न – भारत ने किस देश के साथ हाल ही में क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर नए वर्क प्लान पर हस्ताक्षर किए हैं ?
    उत्तर – जर्मनी।
  • प्रश्न – हाल ही में प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरी करने वाले भारतीय कौन बने है ?
    उत्तर – अभिलाष टॉमी।
  • प्रश्न – किसे हाल ही में ‘IAA का मेधावी सेवा पुरस्कार 2023’ मिला है ?
    उत्तर – नवाब मुहम्मद अब्दुल अली।
  • प्रश्न – हाल ही में किसने कारीगरों और बुनकरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘हथकरधा पोर्टल’ लांच किया है ?
    उत्तर – पीयूष गोयल।
  • प्रश्न – हाल ही में नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी के तहत कितने मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना की जाएगी ?
    उत्तर – 04.
  • प्रश्न – हाल ही में किस राज्य को स्वछता के लिए ‘HUDCO’ पुरस्कार मिला है ?
    उत्तर – उत्तर प्रदेश।
  • प्रश्न – प्रधानमंत्री मोदी जी ने हाल ही में FM कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कितने FM ट्रांसमीटरों का उद्धघाटन किया है ?
    उत्तर – 91 ट्रांसमीटर।
  • प्रश्न – हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ‘नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट’ का उद्धघाटन किया है ?
    उत्तर – सिलवासा।
  • प्रश्न – किसने हाल ही में ‘प्रमोटिंग मिलेट्स इन डाइट्स: बेस्ट प्रेक्टिसेस अक्रॉस स्टेट्स/UT ऑफ़ इंडिया’ पुस्तक जारी की है ?
    उत्तर – नीति आयोग।
  • ऐसा कौनसा फल है जिसको सीधा करने पर आ जाता है लड़की का नाम?
    उत्तर – खीरा (राखी)