अबगांव कला में कृषि मंत्री पटेल और कलेक्टर गर्ग ने विद्यार्थियों के साथ भोजन किया..
हरदा – जिले में गणतंत्र दिवस, समारोहपूर्वक और हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जिले के ग्राम अबगांवकला स्थित सीएम राइज स्कूल पहुँच कर विद्यार्थियों के साथ विशेष भोज में शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर ऋषि गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह व उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोद, वन मण्डलाधिकारी अंकित पाण्डे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, एडीएम प्रवीण फुलपगारे सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कृषि मंत्री पटेल ने विद्यार्थियों को नोटबुक व पेन प्रदान किये। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल में सराहनीय प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उन्होने संबोधित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, मजदूर, किसानों के आर्थिक कल्याण के लिये कृत संकल्पित है, उन्होने कहा कि सीएम राइज स्कूलों में प्रायवेट स्कूलों से अच्छी शिक्षा सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल बने। गांव की छात्रा पार्वती का मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिये चयन हुआ है। कृषि मंत्री पटेल ने कुमारी पार्वती को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।