शाहरुख बाबा/हरदा- वन परिक्षेत्र मगरधा अंतर्गत वनग्राम बड़झिरी में मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड के सौजन्य से वन विभाग द्वारा ईको अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला एवं शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक शाला मगरधा के 120 विद्यार्थियों एवं 5 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
अनुभूति कैंप में विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन, नेचर ट्रेल पर प्रकृति व्याख्या, वन्यजीवों एवं पेड़ पौधों आदि की जानकारी प्रदान की गई। कैंप में मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत बड़़झिरी श्री रामविलास कास्डे एवं उप वन मंडल अधिकारी दक्षिण हरदा श्री ओमप्रकाश बिडारे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पर्यावरण, वन्य जीव एवं वन संरक्षण विषय पर चित्रकारी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक प्रतियोगिता हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन वन परीक्षेत्र अधिकारी मगरधा मुकेश रघुवंशी ने किया, विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की जानकारी परिक्षेत्र सहायक जोहन सिंह परते ने दी अंत में शिविर में सम्मिलित समस्त छात्रों से फीडबैक फॉर्म भरवाये गए एवं सभी को वनो एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में परिक्षेत्र सहायक रातामाटी पुरषोत्तम पट्टा, परिक्षेत्र सहायक बापचा विनोद कुमार इरपाचे एवं समस्त वन स्टाफ वन परिक्षेत्र मगरधा उपस्थित रहा।