ओड़िसा से बड़ी खबर सामने आई है, ओड़िसा के स्वास्थ्य मंत्री पर हुआ जानलेवा हमला है, बताया जा रहा है की स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर गोली चलाई गई, गोली लगते ही मंत्री जी को अस्पताल ले जाया गया।
ओड़िसा के झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास पुलिस कर्मी सहित कुछ अज्ञात बदमाशों ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए। घटना उस वक्त हुई जब नब दास ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बताया जा रहा है की गोली चलाने वाला एक पुलिसकर्मी (ASI) ही था.
एक स्थानीय मीडिया चैनल का कहना है कि ब्रजराजनगर में 10 से 15,000 समर्थकों की एक जनसभा होने वाली थी, उसी दौरान एक पुलिसकर्मी (ASI) ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर गोली चलाई है। जब मंत्री को फूलों का गुलदस्ता दिया जा रहा था, तभी पुलिसकर्मी ने उनके सीने पर दो राउंड फायरिंग कर दी। मंत्री नब दास को ASI ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ही गोली मारी है। बताया जा रहा है कि मंत्री पर 4 से 5 राउंड फायरिंग की गई है। हालांकि पुलिस कर्मचारी ने उन पर फायरिंग क्यों की गई, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आई है. घटना के बाद नाबा दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली क्यों चलाई गई इसकी वजह अभी तक सामने नही आई है, हादसे के बाद बीजेडी कार्यकर्त्ता धरने पर बेठ गए है, जिसके बाद तनाव का माहोल बन गया है,
बताया जा रहा है कि ASI के साथ दो-तीन हमलावर भी थे। गोली मारने वाले हमलावार को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है मंत्री जी की हालत गंभीर बतायी जा रही है।उन्हें भुवनेश्वर एयरलिफ्ट करके शिफ्ट किया गया है ।