Bageshwar Sarkar China को क्यों भस्म नहीं कर देते बोले स्वामी प्रसाद मौर्य , ये बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया करारा जवाब|15 फरवरी 2023

27
Bageshwar Sarkar China को क्यों भस्म नहीं करते - स्वामी प्रसाद मौर्य , ये बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया करारा जवाब
Bageshwar Sarkar China को क्यों भस्म नहीं करते - स्वामी प्रसाद मौर्य , ये बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया करारा जवाब

Bageshwar Sarkar Dhirendra Shastri: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने हाल ही में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर हमला करते हुए कहा था कि अगर इतने चमत्कारी हैं और शक्ति है तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते, आए दिन चीन भारत को परेशान करता है.

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा,

‘ऐसा तो हमने कभी दावा नहीं किया की हम भस्म करते हैं. हम तो विश्व कल्याण की बात करते हैं. हमारा सनातन भस्म नहीं, दंड नहीं बल्कि शिक्षा देता है.

Bageshwar Sarkar बागेश्वर धाम सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी वायरल हो रहे है। उनके उपर काफी कंट्रोवर्सी हो रही है। कोई उनके चमत्कारों को सच मन रहा है तो कोई उन्हें पाखंडी कह रहा है। हाल ही में उन्हे किसी ने जान से मरने की धमकी दी है।

Bageshwar Sarkar बताया जा रहा है उनके भाई लोकेश को किसी अमर नाम के व्यक्ति ने कॉल किया और उनसे धीरेंद्र शास्त्री की तेरहवी की तैयारी करने को कहा गया। पुलिस ने लोकेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आस्था और धर्म से खिलवाड़ मंजूर नहीं – किसी दूसरे धर्म पर टिप्पणी क्यों नहीं

संगठन के प्रमुख पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ लगातार टिप्पणी और उनका अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका बॉयकॉट किया जाएगा।

 किसी दूसरे धर्म के खिलाफ इस तरह की बातें नहीं की जातीं। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास की बात की जा रही है, जबकि भगवान हनुमान के पास भूत पिशाच नहीं आते हैं। ऐसे में अंधविश्वास का सवाल नहीं होता है। यदि कोई समिति इस पर सवाल खड़े करती है तो उसे भी हम खुली चुनौती देते हैं।

Bageshwar Sarkar