हरदा- भाजपा शासित नगरपालिका हरदा द्वारा विगत काफी समय से शहीद ठाकुर गुलजार सिंह ट्रस्ट की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है जबकि जबकि भाजपा शासित भारत सरकार के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित स्मारकों को छोड़ बनाए रखने रखने की बात बार-बार कही जाती है किंतु हरदा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा हरदा के गुलजार भवन की उक्त भूमि विकट 86 सालों से रजिस्टर्ड ट्रस्ट को आवंटित है उक्त भूमि को परिषद की पिछली बैठक में लीज निरस्त करने का प्रस्ताव लाया था
परंतु बैठक के दौरान बहस के उपरांत यह निर्णय लिया था कि संबंधित जीवित ट्रस्टियों से सलाह मशवरा किया जावे परंतु प्रस्तावित पारित प्रस्ताव का नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा के नेताओं के संरक्षण एवं इशारे पर सीएमओ को भागीदार बनाते हुए बिना ट्रस्ट से चर्चा किए बिना वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए आज वापस से ठाकुर गुलजार सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की लीज पर चर्चा हेतु प्रस्ताव लाना इनकी गलत नीति एवं सोच का एक उदाहरण है
इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा शासित नगरपालिका परिषद संख्या बल के आधार पर उक्त संपत्ति को मनमाने एवं अ वैधानिक ढंग से कब्जा करना चाहते हैं
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग एवं बलिदान की स्मृति में स्थापित संस्था को परिषद द्वारा अपने कब्जे में लेने की कार्यवाही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार एब म आम लोगों में आक्रोश है उपरोक्त जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद झवर,जी ने दी