वृद्धजनों का आर्शीवाद ही ईश्‍वर की आराधना: कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को किए वस्त्र वितरण

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- वृद्धजनों का आर्शीवाद ही ईश्‍वर की आराधना है । उनकी सेवा करने से जीवन सफल होता है। इस आशय के विचार शुक्रवार को कलेक्‍टर आर.उमामहेश्‍वरी ने स्‍थानीय वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को वस्‍त्र वितरण करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान संस्‍था रिन्‍यू पावर लिमिटेड के माध्‍यम से सभी वृद्धजनों को कपड़े वितरित किये गए। जिसमें पुरुषों के लिए दो धोती, दो कुर्ता, शॉल और महिलाओं के लिए दो साड़ी, स्वेटर, शॉल और मिठाई के पैकेट शामिल थे।

कलेक्‍टर द्वारा वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों से स्वास्थ्य ,चाय नाश्ता एवं भोजन के बारे में जानकारी ली गई। वृद्धजनों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। सही समय पर स्वास्थ्य लाभ एवं भोजन नाश्ता मिलता है। वृद्धजनों से चर्चा कर कलेक्‍टर ने कहा कि आपको अगर कोई किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप मुझे जरूर बताएं। उन्‍होंने वृद्धावस्‍था पेंशन के बारे में पूछा। वृद्धजनों ने बताया कि उन्‍हे नियमित पेंशन मिल रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन, एसडीएम राहुल गुप्ता,तहसीलदार गजेन्‍द्र लोधी, सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी अधिकारी के.एस.कैन उपस्थित थे।