साथिया बनकर विद्यार्थी करेंगे बच्चों के स्वास्थ्य हितों पर कार्य शिक्षा,स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच चार दिवसीय उमंग प्रशिक्षण संपन्न

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम के तहत जिले के मुंगावली और ईसागढ़ विकासखंड के लगभग 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चार दिवसीय आरोग्य दूत प्रशिक्षण का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ। पिछली 28 जनवरी से यह कार्यक्रम स्थानीय राजश्री होटल में संचालित किया जा रहा था। 31 जनवरी को प्रशिक्षण के समापन अवसर शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डीईओ नीरज शुक्ला, सीएमएचओ नीरज छारी, एडीपीसी अनिल खंतवाल व स्वास्थ्य विभाग से जिला डीसीएम माथुर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डीईओ श्री शुक्ला द्वारा उपस्थित शिक्षकों से उन्हें मिले उमंग कार्यक्रम के महत्त्व से अवगत कराया गया। सीएमएचओ नीरज छारी द्वारा किशोर-किशोरियों में एनीमिया के बचाव संबंधी निर्देश दिए गए। श्री खंतवाल द्वारा बताया कि अशोकनगर वह जिला है जिसके शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग एक साथ स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य सुधार हेतु काम करने तैयार हो चुके हैं। श्री माथुर एवं एपीसी महेश साहू द्वारा सभी को आश्वासन दिया गया कि वह छात्रों के स्वाथ्य के संबंध में शिक्षकों की हर संभव मदद करेंगे। समापन कार्यक्रम के तहत दोनों ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा एक सम्मान समारोह भी रखा गया जिसमें शिक्षा एवं स्वास्थ्य के वरिष्ठ अधिकारियों व सभी मास्टर ट्रेनर का फूल माला पहना कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ट्रेंनिंग के दौरान हुए अनुभवों को शिक्षिका ज्योति सुमन शास.उ.मा.वि. बहादुरपुर द्वारा बुंदेली लोकगीत में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रमोद चतुर्वेदी शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. मुंगावली द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण की श्रृंखला में तृतीय बैच के रूप में मुंगावली ब्लॉक व चतुर्थ बैच के रूप में ईसागढ़ ब्लॉक के लगभग 100 शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। मुंगावली ब्लॉक को एसआरजी रामबाबू कुशवाह व डीआरजी डॉ.अन्नपूर्णा सिसोदिया, ईसागढ़ ब्लॉक को डीआरजी डॉ. दीपा रस्तोगी व डीआरजी शेख अख्तर खान द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। चार दिनों तक दोनों बैचों का अलग-अलग विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से यह प्रशिक्षण चला। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी प्रथम बैच के रूप में अशोकनगर ब्लॉक व द्वितीय बैच के रूप में चंदेरी ब्लॉक को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।

विद्यार्थियों को बनाया जाएगा साथिया-

प्रत्येक शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी सेक्शन से एक-एक लड़का-लड़की को स्वास्थ्य मैसेंजर/साथिया बनाया जाएगा। जो स्कूली बच्चों या अपने आसपास के बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी हितों पर कार्य,अपने स्कूल के आरोग्य दूत शिक्षकों की सहायता करेंगे। क्योंकि जो बच्चे सीधा अपने शिक्षक से कुछ नहीं कह पाते वह इनसे खुलकर अपनी समस्यायों पर चर्चा कर सकते हैं।

कार्यक्रम की आगामी रूपरेखा-

उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त कार्यक्रम है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग आवश्यकता अनुसार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण आगामी समय में करेगा। बच्चों के हेल्थ कार्ड भी बनाए जाएंगे। प्रत्येक स्कूल की प्रत्येक कक्षा से एक छात्र व एक छात्रा को स्वास्थ्य मैसेंजर बनाया जाएगा। आयुष्मान भारत की तरफ से आरोग्य दूत शिक्षकों को व मैसेंजर छात्रों को ड्रेस भी प्रदान की जाएगी।

जीवन कौशल से होगा समस्या समाधान-

यह कार्यक्रम किशोर-किशोरियों की किशोरावस्था की समस्याएं, पोषण, स्वस्थता,कैरियर, यौन हिंसा, साइबर सुरक्षा, नशा, मानसिक तनाव, प्रजनन स्वास्थ्य, जेण्डर आधारित भेदभाव आदि कई विषयों पर केंद्रित है। इन सभी समस्यायों के निजात पाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित 10 जीवन कौशल विद्यार्थियों में विकसित कराना ही मुख्य उद्देश्य है। यह जीवन कौशल हैं स्व जागरूकता, अन्तरवैयक्तिक संबंध, प्रभावी संवाद, समानुभूति, भावनाओं का प्रबंधन, तनाव का सामना, समालोचनात्मक चिंतन, रचनात्मक चिंतन, निर्णय लेना, समस्या समाधान। यह जीवन कौशल विकसित कराने शिक्षक एक फेसीलिटेटर के रूम में 9 से 12 की कक्षाओं में विशेष सत्र लेगा। इसके लिए भारतीय ग्रामीण महिला संघ द्वारा उमंग मार्गदर्शिका तैयार की है।इसी मार्गदर्शिका में आगे सत्र कैसे लिए जाना है शिक्षकों को बताया गया। छात्र स्कूल में होने, शिक्षक द्वारा लिए जाने वाले सत्र के अलावा 14425 उमंगकिशोर हेल्पलाइन के माध्यम से भी अपनी परीक्षा या किसी भी अन्य समस्या का समाधान पा सकते हैं।

इनका कहना-

विगत दिनों अशोकनगर व चंदेरी विकासखंड के शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, प्रशिक्षण की अगली श्रृंखला में शेष रहे मुंगावली व ईसागढ़ विकासखंड के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है।

नीरज शुक्ला डीईओ, अशोकनगर

-जिले के लगभग प्रत्येक शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल से हमने एक-एक आरोग्य दूत बना दिये हैं। जो आगामी समय में स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर छात्रों के स्वास्थ्य सुधार संबंधी कार्य करेंगे।

अनिल खंतवाल एडीपीसी अशोकनगर

हमारे ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक को क्लिक कर ग्रुप में जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IVMRnyG2Z0L7jkEtqqkEXn

बस एक Click में सभी खबरें
https://swatantrasamay.com/

Twitter पर हमसे जुड़े
https://twitter.com/Ssamaynews

Facebook पर जुड़े
facebook.com/swatantrasamaynews

Youtube पर जुड़े
youtube.com/swatantrasamay1

हमारी ख़बरें लगातार पाने के लिए 8770671198 पर hi लिखकर भेजें