Bollywood news pathan

शाहरुख खान की फिल्म पठान pathan का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है, फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। पठान की मेगा सफलता के कारण, कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म शहजादा को आगे बढ़ाया है

मुंबई – pathan को भारत के साथ दुनिया भर के लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है, फिल्म ने महज 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया. लेकिन असल टेस्ट अब शुरू हुआ है, सबकी नजरें टिकी थी सोमवार के आंकड़ों पर पर कामकाजी दिन के बावजूद सोमवार को कमाई में गिरावट तो आई लेकिन फिर भी pathan पुरी दुनिया में छाई रही

pathan 600 करोड़ की ग्रॉस कमाई के साथ दुनियाभर में ऑल-टाइम टॉप 10 इंडियन ग्रॉसर्स में शामिल हो गई है. जबकि 300 करोड़ से ज्यादा नेट कमाई के साथ फिल्म पठान भारत की 11वीं फिल्म बन गई है. दर्शक फिल्म को हर दिन हाथों हाथ ले रहे हैं. लंबे वीकेंड के बाद फिल्म पठान वीक डेज में भी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म के नए आंकड़ों के अनुसार पठान केवल 6 दिन में भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. जबकि लोगों का कहना है की एक हफ्ते में ही फिल्म दुनिया भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लेगी.