Tuesday, March 21, 2023
spot_img

छतरपुर पुलिस ने की प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई, लोगो में हैरानी

सड़कों पर तो नहीं अब घरों पर जाकर पुलिस कर रही है कार्रवाई

भाजपा विधायक राजेश प्रजापति के पिता पूर्व विधायक आईडी प्रजापति के घर पेप्टेक टाउन पहुंचकर घर के बाहर खड़ी गाड़ियों से निकाले हूटर

मुरसलीन खान/छतरपुर: पुलिस ने की प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई, लोगो मे हैरानी, इसे पुलिस की बड़ी से बड़ी कार्रवाई कहे या फिर खुन्नस, सत्ताधारी विधायक के पिता पुलिस के निशाने पर, भाजपा विधायक राजेश प्रजापति के पिता पूर्व विधायक आईडी प्रजापति के घर पेप्टेक टाउन पहुंचकर घर के बाहर खड़ी गाड़ियों से निकाले हूटर |

इस दौरान भारी पुलिस बल भी रहा मौजूद, पुलिस की कॉलोनी के अंदर घुस कर इस तरह की कार्यवाही देख रहवासी हैरान, रात में भी पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के घर गई थी भारी पुलिस बल, यहां गौरतलब है कि सड़कों पर हूटर लगाकर और बत्तियां लगाकर घूम रहे वाहनों पर तो कारवाही नहीं हो सकी, लेकिन अब पुलिस ने एक नया तरीका इजाद किया है जिसमें घरों पर रखी हुई गाड़ियों से हूटर निकाल कर कार्यवाही की जा रही है यह कार्रवाई वाकई में अनोखी है |

#छतरपुर

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine