Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo बोले- मौका मिला तो मैं भी बनूंगा CM और जनता के लिए करूंगा काम| PM पद को लेकर बड़ी बात कही|

Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo ने कहा हर कोई सीएम बनना चाहता है। मेरा चेहरा भी सीएम पद के लिए था। मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा और जनता के लिए काम करूंगा।

Chhattisgarh Health Minister :छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्‍ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) TS Singh Deo ने कहा है कि हर कोई सीएम बनना चाहता है। मेरा चेहरा भी सीएम पद के लिए था। मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा और जनता के लिए काम करूंगा।

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के पद को लेकर आगे कहा कि मुझे लगता है कि पीएम के चेहरे के लिए चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि किस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर अधिक उपस्थिति है। जानकारी के लिए बता दें कि TS Singh Deo छत्तीसगढ़ की राजनीति में काफी स्फूर्तिशील हैं। इनका राज्य में कांग्रेस पार्टी को साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव को जिताने में काफी सहयोग रहा था |

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्‍ट्रीय अधिवेशन चल रहा है , इसमें सुरक्षा की कमान आईजी आरिफ शेख को सौंपी गई थी । वहीं बड़े कार्यक्रम के लिए दो डीआईजी, पांच एसपी को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी ।इसके अलावा 17 एएसपी, 50 डीएसपी के साथ ही 28 प्रशिक्षु डीएसपी को भी जिम्मेदारी दी गई थी । वहीं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी | उनके साथ तीन डीआईजी, कुल 10 आईपीएस मुस्तैद थे । 

कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सचिन पायलट के अलावा कई दिग्गज पहुंच चुके हैं। अधिवेशन से पहले कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हो रही है।गौरतलब है कि अधिवेशन के पहले दिन गांधी परिवार के सदस्य गायब दिखे।