उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा को किया सम्मानित

आपनी कार्यशैली के चलते पहले भी कई जिलो में हो चुके हैं सम्मानित

सुरेश शर्मा- ब्यावरा। नौकरी को जब जुनून समझकर अपनी जिम्मेदारी निभाई जाए तो क्रिमिनल या भगोड़े अपराधियों को पकड़ना कोई बड़ा काम नहीं रह जाता। कुछ इसी तरह की कार्यशैली को निभाते हुए ब्यावरा सिटी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा ने वर्षो से फरार वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। नाबालिग बालिकाओं की पतारसी कर उनके परिजनों को सुपुर्द की और आरोपियों को गिरफ्तार कराने एव करने में भूमिका निभाई। गुम इंसान दस्तयाब करने व कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका उनकी रही है।

नगर सिटी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा को उत्कृष्ट कार्यों के चलते प्रशंसनीय कार्य करने पर जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में वर्ष 2023 के अवसर पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पहले भी श्री मीणा 9 बार अन्य जिलों में सम्मानित हो चुके हैं। पुलिस विभाग में उनकी पहली पोस्टिंग बालाघाट में हुई थी, जहां भी सेरेमोनियल परेड में प्रशंसा पत्र व इस दौरान नक्सलाइट क्षेत्र में पदस्थ रहने पर आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक भारत सरकार से मिल चुका है, वहीं दुर्गम सेवा पदक से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बालाघाट में सम्मानित किए जा चुके हैं।

गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला गुना, सागर, आगर मालवा, रतलाम सहित अन्य कई जिलों में श्री मीणा प्रशस्ति पत्र के द्वारा जिला प्रशासन सम्मानित हो चुके है। श्री मीणा 5 संभाग में अपना दायित्व निभा चुके है। इस दौरान उन्हें आईजी द्वारा सम्मानित किए जा चुके है।