सरकार हमेशा किसानो के साथ खड़ी है :CM शिवराज
मध्यप्रदेश: CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में हुई बिन मौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानो के हुए नुकसान के मुद्दे पर बैठक की | आज हुई बैठक में CM,पीएस रिवेन्यू, पीएस एग्रीकल्चर सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे | बैठक के बाद CM शिवराज ने यह निर्देश दिए कि सर्वे का काम तत्परता एवं पूरी ईमानदारी से ही किया जाए और अगर किसी किसान की आपत्ति आती है तो उसका तुरंत निराकरण किया जाए |
CM शिवराज ने कहा सर्वे का काम 25 मार्च तक पूर्ण रूप से हो जायेगा | CM शिवराज ने आज हुई बैठक में कहा कि प्रदेश के 20 जिलों में बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि की जानकारी मिली है | 6 से 8 मार्च के लगभग हुई बारिश के दौरान पहले फेस का सर्वे पूरा हो गया है और दूसरे फेस का सर्वे भी शुरू हो चुका है |
उन्होने कहा कि सभी जगह सर्वे दल एकत्रित हो चुके हैं और सर्वे का काम भी चल रहा है | सर्वे दल में राजस्व, कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों को शामिल किया गया है | वहीं बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश सरकार किसान भाई बहनों के साथ हमेशा खड़ी है और सर्वे में किसी भी तरह की लापरवाही नही की जाए | ईमानदारी से सर्वे किया जाए और किसी भी तरह की कोई गलती ना करें |
CM शिवराज ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा की रिवेन्यू, कृषि और पंचायत विकास के कर्मचारियों को सर्वे में एक साथ शामिल करें | सर्वे पूरा होने के पश्चात सूची को पंचायत के दफ्तर में लगा दिया जाए | सर्वे होने के बाद भी अगर किसी किसान की आपत्ति आती है,तो उसका भी तुरंत निराकरण किया जाए |
उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी निर्बधता व संवेदना के साथ किसानों के साथ खड़ी है | RBC 6-4 के अंतर्गत फसल नुकसान की भी भरपाई की जाएगी | इसी दौरान पशु हानि की सूचना भी आई है और अब मध्यप्रदेश सरकार पशु हानि के नुकसान की भरपाई भी करेगी |