CM Vishnudev Sai: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हो गए है। जिसके बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन इन तीनों राज्यों में भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है। वहीं बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को उसका नया मुख्यमंत्री दे दिया है। आदिवासी समुदाय से आने वाले विष्णुदेव साय राज्य के अगले मुख्यमंत्री होने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि विष्णुदेव साय की ताजपोशी कर इसकी शुरुआत कर दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें चार बार सांसद, दो बार विधायक और दो बार प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाली विष्णुदेव साय की नेटवर्थ करोड़ों में हैं। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री की नेटवर्थ के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके पास 3.5 लाख रुपये का कैश, जबकि पत्नी के पास 2.25 लाख रुपये का कैश मौजूद है।
इसके अलावा अगर बात करें पूरी फैमिली की तो कुल कैश 8.5 लाख रुपये है। इसके अलाव बैंक डिपॉजिट की जानकारी बताए तो विष्णुदेव साय के बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में एक लाख रुपये, सीजी राज्य ग्रामीण बैंक में 82 हजार रुपये, एसबीआई अकाउंट में 15,99,418 रुपये और Indian Bank Accout में महज 2 हजार रुपये हैं। पत्नी की बात करें तो उनके राज्य ग्रामीण बैंक अकाउंट में 10.9 लाख रुपये डिपॉजिट हैं।
Also Read – मध्य प्रदेश को आज मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, बीजेपी का मंथन लगातार जारी, भोपाल में होगी विधायक दल की बैठक
Vishnu Deo Sai की अचल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास 58,43,700 रुपये कीमत की खेती योग्य जमीन है। इसके अलावा 27,21,000 कीमत की नॉन एग्रीकल्चर लैंड है। उनके नाम से जशपुर में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग है, जिसकी वैल्यू 20,00,000 रुपये बताई गई है। इसके अलावा अगर रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स की बात करें तो उनके पास 1,50,00,000 कीमत के दो घर हैं।
जानकारी के मताबिक बता दें इतनी संपत्ति के अलावा विष्णुदेव साय के नाम पर दो लोन भी चल रहे हैं। इनमें एक एग्रीकल्चर लोन है, जो लगभग 7 लाख रुपये का है और एसबीआई से लिया गया है। इसके अलावा SBI करीब 49 लाख रुपये का होम लोन भी उनके नाम है।