मध्य प्रदेश को आज मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, बीजेपी का मंथन लगातार जारी, भोपाल में होगी विधायक दल की बैठक

आज यानी 11 दिसंबर की शाम को मध्य प्रदेश के नए मुखिया पर बरकार सस्पेंस खतम होने वाला है। आज मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। जानकारी के लिए बता दें राजधानी भोपाल में दोपहर 3:30 बजे विधायक दल की बैठक आयोजित होगी। जिसे लेकर पार्टी ने विधायकों के लिए गाइडलाइन जारी की है। सीएम के नाम को लेकर बीजेपी का मंथन लगातार जारी है।

हालांकि इस मीटिंग में शामिल होके लिए पर्यवेक्षक भी भोपाल पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि बैठक खत्म होने के बाद CM के नाम का ऐलान हो सकता है। BJP ऑफिस में होने वाली इस मीटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता सीएम पद के दावेदार हैं।

विधायकों की बैठक का इंतजार हो रहा है। हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लाकड़ा को बीजेपी ने मध्य प्रदेश में पर्यवेक्षक बनाया है। ये विधायकों के साथ नए सीएम के नाम पर विचार करेंगे। मनोहरलाल खट्टर ने उम्मीद- जताई कि सर्वसम्मति से फैसला लिया जाएगा। आसानी से नए मुख्यमंत्री का चुनाव हो जाएगा।

Also Read – MP Weather: मध्य प्रदेश में कंपाने लगी ठंड, इन जिलों में छाएगा घना कोहरा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

बता दें सियासी गलियारों में चर्चाएं है कि इस बार CM शिवराज की जगह बतौर मुख्यमंत्री नया चेहरा देखने को मिल सकता है। यानी CM की रेस में शिवराज सिंह चौहान के अलावा और नाम जुड़ गए। इस रेस में शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव, वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम शामिल हैं।