Congress निकालेगी विकास यात्रा के खिलाफ पोल खोल अभियान..

किसान Congress ने लगाई सवालों की झड़ी : अब जिले में बांटे जाएंगे पर्चे

भाजपा के द्वारा जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा Congress ने विकास यात्रा पर साधा निशाना, कृषि मंत्री से मांगा सवालों का जवाब, कृषि मंत्री जवाब दो या फिर जनता से मांगो माफी,

क्या है सवाल:

हरदा– कृषि मंत्री के द्वारा अभी तक जिले में कितने भूमि पूजन किए गए और कितने कार्य अभी तक किए गए हैं कृषि मंत्री दे जवाब किसानों की कर्ज माफी क्यो रोकी गई जबकि वो केबीनेट का फेसला था जबाब दे किसानों को कृषि मंत्री के गृह जिले मे यूरिया 450 रुपया बोरी और डी ए पी 1600 रुपया बोरी क्यो खरीदना पड़ी जबाब दे
गरीबों को शहर मे 2 लाख 50 हजार रुपये मिलते है प्रधानमंत्री आवास के और गांव मे 1 लाख 25 हजार रुपये ही क्यो जबकि गांव वाले व्यक्ति को शहर से भाड़े से समान ले जाना पड़ता है जबाब दे जिले मे ग्रामीणों को अभी तक स्वामित्व योजना के अधिकार पत्रक क्यो नही मिले जबकि आपने तो कोरोना काल मे बड़ा आयोजन कर स्वामित्व योजना मे पूरे देश में हरदा जिला नम्बर 1 बताया था की सभी को पत्रक देने का आयोजन किया था जबाब दे

किसानों को आपके जिले मे आपकी विधनसभा मे ही समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए मेसेज छुड़वाने के लिये और ट्रालिया तूलवने के लिये हजारों रुपए क्यो देने पड़ते है जबाब दे
किसानों को गरीबों को हजारो रुपए बिजली बिल जबरदस्ती थमाए जाते हैं जबाब दे दो साल से किसानों को सहकारी समितियों से परमिट पर खाद नही दिया समर्थन मूल्य पर बसुली करने के बाद भी और ना ही जीरो प्रतिशत पर ऋण दिया जबाब दे खिरकिया शहर मे ना कालेज हैं ना आईं टी आई है ना ओवर ब्रिज है ना कोई उद्योग लगा है जबाब दे हरदा शहर मे ना गल्स कालेज हैं ना ओवर ब्रिज है ना ला कालेज हैं जबाब दे हरदा खिरकिया मे 15 साल से हर चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सभी अवेध कालोनियों को वेध करने की घोषणा की अभी तक क्यो वेध नही हूई जबाब दे Congress सरकार मे 2018 मे कमलनाथ जी ने गौ शालायें बनवाई कितनी गौ शाला चल रही है जबाब दे नर्मदा जी मे अवेध खनन पर अब क्यो मौन है जबाब दे मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना मे खेतो की सड़के क्यो नही बनवाई जबाब दे गांगला हंडिया मार्ग 15 साल मे क्यो नही बनवाया जबाब दे नीमगांव मे स्टेडियम अभी तक क्यो नही बनवाया आप नर्मदा परिक्रमा से आए थे ओर सीधे नीमगांव गए थे और आपने कहा था की यह मिनी स्टेडियम बनवाउंगा जबाब दे एसे अनेक हजारो सवाल हमारे पास है आप को इनका जबाब देना चाहिए अन्यथा जिले की जनता से माफी मांगना चाहिए आपकी वजह से जिले का विकास अवरुद्ध हुआ है जनता आपको कभी माफ नही करेगी

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के 15000करोड़ का बजट कम क्यो किया जबाब दे वर्ष 2003 के बाद ग्राम पंचायतों मे सरपंचो के सारे अधिकार समाप्त क्यो किए जिला पंचायत और जनपद अध्यक्ष के भी अधिकार समाप्त किए हैं एसा क्यो जबाब दे बजट मे किसानों का बजट कम किया और उर्वरक सब्सीडी खत्म क्यो की जबाब दे किसानों को सोयाबीन की राहत राशि की तीसरी किस्त आज तक क्यो नही दी गई जबाब दे हजारों किसानों को फसल बीमा की राशि आज तक क्यो नही मिली जबाब दे इस वर्ष का फसल बीमा अभी तक क्यो नही दिया गया जबाब दे |