कांग्रेसियों ने किया सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर कहा मोदी सरकार चुनिंदा अरबपतियों को पहुंचा रही फायदा

शाहरुख बाबा/हरदा- जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा आज स्थानीय सब्जी मंडी स्थित एसबीआई बैंक के सामने विरोध प्रदर्शन किया नारे बाजी करते हुए कांग्रेसजनों से सरकार को घेरा । विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसजनों ने कहा कि आम भारतीय की कीमत पर अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश, खासकर मध्यम वर्ग चिंतित है।

मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों – एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। हम जानते हैं कि एलआईसी और एसबीआई जैसे पीएसयू हमारे देश का गौरव हैं और करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बने हैं। अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरदस्ती एलआईसी, एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में निवेश किया है। एलआईसी ने अदानी समूह में भारी निवेश किया है और पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसीधारकों और निवेशकों को 33,060 करोड़ का नुकसान हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक (58) और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में ऋण दिया है। अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80,000 करोड़ बकाया है।

कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी खास भारतीय कॉर्पोरेट घराने के खिलाफ नहीं रही है, हम क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ हैं। हम चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के विचार के खिलाफ हैं। हम हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़े हैं और रहेंगे।

हम एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई को खतेरे में डालने के मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए संसद में लड़ रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसजनों ने मांग हैं कि

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के तहत एक निष्पक्ष जांच हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से जांच की जाए।

एलआईसी, एसबीआई और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।

इस दौरान जिला प्रभारी अजय ओझा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व नपा अध्यक्ष हेमंत टाले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक पटेल, केदार सिरोही, आमिर पटेल, गगन अग्रवाल, अमर रोचलनी, जयनारायण त्रिपाठी, मोहन विश्नोई, भूपेश पटेल, राहुल जायसवाल, योगेश चौहान, अजय राजपूत, रमेश सोनकर, सिद्धांत तिवारी, कैलाश पटेल, धर्मेन्द्र शिंदे, आशुतोष कोठारी, कुं मंजीत सिंह, प्रेमनारायण मीणा, सिद्धांत तिवारी, अशोक पटेल, सुरेन्द्र राजपूत, राहुल राजपूत, मुकेश कलवाणीया, ज्ञानदास गुर्जर, जगदीश बीजगावने, जीशान खान, संजय पांडेय सतीश राजपूत सहित समस्त काँग्रेसजन मौजूद रहे।