Dadasaheb Phalke Award 2023: जानिए किसने जीता अवॉर्ड और कौन रहा पीछे

सोमवार शाम Dadasaheb Phalke Award के नाम रही, जहां मनोरंजन दुनिया के कई सारे सितारे पहुंचे और उस शाम को और भी खूबसूरत बनाया। मुंबई में इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया था। इसमें कई सितारों ने अवॉर्ड अपने नाम किए तो कई सारे नाम पीछे भी छुट गए | तो आईये जानते है इस अवॉर्ड फंक्शन की पूरी लिस्ट के बारें में |

बेस्ट फिल्म की बात करें तो, विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में Dadasaheb Phalke Award 2023 मिला है। बता दें कि अनुपम खेर को इसी फिल्म के लिए मोस्ट वर्सटाइल एक्टर चुना गया।

बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलिविजन सीरीज की बात करें तो, अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश को टीवी शो नागिन 6 के लिए यह “Award” मिला। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तेजस्वी ने जानकारी दी है।

टेलिविजन सीरीज ऑफ द ईयर की बात करें तो, टीवी सीरियल अनुपमा को यह “Award” मिला। जाहिर है कि अनुपमा काफी पॉपुलर शो है, यह हमेशा ही खबरों में भी रहता है और दर्शक इस शो को काफी पसंद करते हैं।

फिल्म ऑफ द ईयर की बात करें तो, यह अवॉर्ड सुपरहिट फिल्म आरआरआर को दिया गया। इस फिल्म को हर किसी ने काफी पसंद किया था और जनता के इसी प्यार की वजह से फिल्म ने इतिहास रच दिया है|

बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की बात करें तो, इसमें आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और रणबीर कपूर को ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट एक्टर का “Award” मिला। इसके अलावा ‘कांतारा’ फेम ऋषभ शेट्टी को बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर चुना गया। वरुण धवन को भेड़िया फिल्म के लिए क्रिटिक्स बेस्ट “Award” दिया गया।

इस अवॉर्ड में रेखा जी भी मौजूद रही, और रेखा को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योदगान के लिए सम्मानित किया गया। रेखा सोशल मीडिया पर काफी चर्चेएं में हैं और अगर उनके लुक की बात करें तो साड़ी में अभिनेत्री ने अपनी अदाओं का जादू विखेरा था।

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल की बात करें तो, होस्ट और एक्टर मनीष पॉल को जुग जुग जियो फिल्म के लिए यह “Award” दिया गया। इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा अणवाडी के साथ-साथ अनील कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

बेस्ट वेब सीरीज की बात करें तो, यह अवॉर्ड अजय देवगन फेम रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस को दिया गया था। यह वेब सीरीज ने पहले ही कई सारे रिकॉर्ड बनाए

बेस्ट एक्टर इन टेलिविजन सीरीज की बात करें तो , अभिनेता जैन अमान ने यहां बाजी मारी और यह “Award” अपने नाम फना- इश्क में मरजावां के लिए जीता।

बेस्ट सिंगर की बात करें तो, बेस्ट मेल सिंगर- साचेत टंडन (माया मैनू) और बेस्ट फीमेल सिंगर – नीती मोहन (मेरी जान) के लिए आगे रहे और यह अवॉर्ड जीता।

तो इस तरह से कई सारे सितारों को Dadasaheb Phalke Award 2023 के दौरान चुना गया और उनको “Award” दिया गया। सोशल मीडिया पर इस “Award” फंक्शन को लेकर काफी चर्चेएं हो रही हैं। देश में सिनेमा में योगदान के लिए सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाता है।