शुरू हो गई चार धाम यात्रा की तैयारियां, 26 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट
हर साल केदारनाथ जाने वाले लाखो भक्तो के लिए चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे. इससे पहले बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल निर्धारित की गई थी.
केदारनाथ मंदिर हिंदुओं के मुख्य तीर्थस्थानों में से एक है. यह मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है. हर साल लाखों श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए अलग अलग जगहों से आते है, यह मंदिर काफी उचाईयों पर स्थित है इसलिए मौसम को देख कर ही मंदिर के कपाट अप्रैल से नवंबर के बिच में खोले जाते है, इसके बाद भारी बर्फ्भारी होने की वजह से श्रदालुओ के लिए मंदिर के कपाटो को बन कर दिया जाता है, श्रदालुओ को मंदिर तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है, प्रशसन लगातार श्रदालुओ को सुविधा और मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास करता रहते है भारी बर्फ्भारी के बीच 26 अप्रैल को खोले जायेगे कपाट