Digvijay singh Pulwama Attack: कांग्रेस के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद Digvijay Singh ने एक बार फिर पुलवामा अटैक को लेकर ट्विटर पर सवाल खड़ा किया है |
इसके पहले उठाया था सवाल
Pulwama Attack Digvijay Singh:पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर बीते दिनों में भी राज्य सभा सांसद Digvijay Singh ने नरेंद्र मोदी के ऊपर निशाना साधा था. उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें उन्होने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले को लेकर केंद्र को घेरा था और कहा था कि सीआरपीएफ के जवानों ने पीएम मोदी से निवेदन किया था कि सभी जवानों को एयर लिफ्ट किया जाए लेकिन पीएम मोदी ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी | ऐसी चूक कैसे हो सकती है ? इसके अलावा कहा कि आखिर आतंकियों के पास 300 किलो ग्राम आरडीएक्स कहां से आया | उनके इस सवाल के बाद कांग्रेस ने अपनी सहमती नहीं दी थी | उन्होंने कहा था कि यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है | अगर सेना कुछ करती है तो उस पर सवाल नहीं किया जाता है |
पुलवामा अटैक – पुलवामा में हुए टेरेरिस्ट अटैक को आज 4 साल पूरे हो गए हैं. 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3:00 बजे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहममद के आत्मघाती हमलावर द्वारा सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे | CRPF के काफिले में 78 बसें थीं | इस अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था | इस काफिल में सीआरपीएफ के लगभग 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर की यात्रा कर रहे थे | हालांकि भारत ने महज 12 दिनों में ही ‘नापाक’ पाक से बदला ले लिया था | भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया था |
आतंकी हमले के बाद जवानों को नजदीक के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन मौके पर ही बड़ी संख्या में जवान शहीद हो गए थे | इस घटना को अंजाम देने वाले हमलावर का नाम आदिल अहमद डार था | इसके अलावा, हमले में सज्जाद भट्ट, मुदसिर अहमद खान आदि जैसे आतंकियों के भी हाथ थे | जिसे बाद में सेना ने मौत के घाट उतार दिया मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने की, जिसमें उन्होंने साढ़े 13 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की. संयुक्त राष्ट्र और दुनियाभर के कई देशों ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की थी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपना समर्थन दिया था |
वहीं जवानों के पार्थिव शरीर को वायुसेना के विशेष विमान द्वारा पालम वायुसेना इलाके में लाया गया था, जहां तत्कालीन गृह मंत्री और वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े मंत्री मौजूद थे | शहीदों के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी |