पन्ना जिले की धान बाहर भेजे जाने के विरोध में जिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

पवन पाठक पन्ना/ जिले में उपार्जित धान को अंतर जिला भेजे जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर जेपी धुर्वे को ज्ञापन सौंपा।सौपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पन्ना जिला में खरीफ विपणन वर्ष 2022 23 में कुल 152 हजार मैट्रिक टन धान का उपार्जन हुआ है वर्तमान में पन्ना जिला में कुल 23 मिल पूर्व से स्थापित होकर कार्य कर रही है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्वालियर एवं मुरैना जिले में वहां के प्रभावशाली भाजपा नेताओं के दबाव में अंतर जिला मिलरो को धान भेजी जा रही है एवं आगे और भी भेजने की तैयारी है जिस पर तत्काल रोक लगाई जावे।

आगे कहा गया है कि अंतर जिला पन्ना जिले की उपार्जित धान भेजे जाने से यहां के मिलरो की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो जाएगी वही मिलों में लगे उन परिवारों के ऊपर भी काफी संकट उत्पन्न हो जाएगा जो उसने काम करके अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहे हैं।

कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अंतर जिला भेजी जा रही धान को तत्काल नहीं रोका गया तो सड़क पर आकर जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा और यह भी कहा गया है कि मिलरो ने बैंकों से लाखों रुपए का कर्जा लेकर अपने प्लांट तैयार किए हैं |

यदि उन्हें जिले में उपार्जित धान नहीं मिलेगी तो उनका ऋण कैसे चुक पाएगा। ज्ञापन सौपे जाने वालों में पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, पीसीसी मेंबर श्रीकांत पप्पू दीक्षित, वरिष्ठ नेता डीके दुबे, मनीष मिश्रा, पवन जैन, बी एन जोशी, मनोज सेन, शिव प्रकाश दीक्षित, दीपक तिवारी, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, अब्दुल रमजान चौहान, पार्षद द्वय रेहान मोहम्मद वैभव थापक, नृपेंद्र सिंह, मृगेंद्र सिंह, जनमेजयअरजरिया, अभिषेक चौरसिया, राहत अली, हिम्मत खान आदि लोग मौजूद रहे।