District Excise Officer:दबिश देकर पकड़ी 60 लीटर अवैध मदिरा|

38
District Excise Officer: 60 liters of illegal liquor caught by raid.
District Excise Officer: 60 liters of illegal liquor caught by raid.

District Excise Officer:शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। करीला मेला में अवैध मदिरा के विक्रय की रोकथाम के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कलेक्टर आर उमामहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी जी पी केवट के मार्गदर्शन में मदिरा के अवैध कारोबार पर रोकथाम की कार्यवाही की गई।

District Excise Officer:यह कार्यवाही संयुक्त टीम गठित कर ईसागढ़ वृत्त प्रभारी एल आर करोटिया ने ग्राम भर्रोली थाना ईसागढ़ में दबिश दी। ग्राम भर्रोली निवासी अजब सिंह पुत्र दौलत आदिवासी के घर से 5 प्लास्टिक के डिब्बों में 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जिसका मूल्य लगभग रूपये 9 हजार रूपये है। इसे जप्त कर आरोपी को न्यायालय में जे आर पर पेश कर जेल भेजा गया। कार्यवाही में अजय सिंह तोमर आबकारी आरक्षक एवं होमगार्ड सैनिकों का विशेष सहयोग रहा|

District Excise Officer:Caught 60 liters of illegal liquor by raiding.