Sub Divisional Officer अनुविभागीय अधिकारी ने की खनन माफियाओं पर कार्रवाई,1 जेसीबी और 5 ट्रैक्टर मौके से किए जप्त

29
Sub Divisional Officertook action on mining mafia, seized 1 JCB and 5 tractors from the spot
Sub Divisional Officer took action on mining mafia, seized 1 JCB and 5 tractors from the spot

Sub Divisional Officer :ढाकोनी में अवैध उत्खनन परिवहन करते हुए 1 जेसीबी और 5 ट्रैक्टर मौके से किए जप्त

Sub Divisional Officer :शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। अनुविभागीय राजस्‍व अधिकार विजय यादव को सूचना मिली कि ढाकोनी में अवैध खनन कर परिवहन हो रहा है। एसडीएम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए तहसीलदार को मौके पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम स्‍वंय राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचे। कार्यवाही के दौरान ढाकोनी में अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए 1 जेसीबी मशीन और 5 ट्रैक्टर मौके से किए जप्त किये।

Sub Divisional Officer: शासकीय सर्वे नंबर पर से खुदाई करके ट्रैक्टरों से कोपरा निकालकर प्राइवेट पेट्रोल पंप की भूमि पर डाला जा रहा था । एसडीएम द्वारा कार्रवाई करते हुए नगर पालिका और राजस्व के ड्राइवरों के माध्यम से ट्रैक्टर और जेसीबी को पुलिस की सहायता से थाने पहुंचाकर सुपुर्दगी कराई गई। साथ ही खनिज विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्रवाई में तहसीलदार रोहित रघुवंशी,खनिज इंस्पेक्टर दुर्गेश पिप्पल, राजस्व निरीक्षक महेश गंगेले,पटवारी मयंक सुमन,पटवारी हेमंत रघुवंशी,पटवारी राकेश कुमार ,पटवारी सुदीप सोनी ,पुलिस विभाग से दिनेश शर्मा, हरिनारायण सेन एवं अविनाश यादव सहित अन्य कर्मचारी साथ थे।

अनुविभागीय अधिकारी ने की खनन माफियाओं पर कार्रवाई,1 जेसीबी और 5 ट्रैक्टर मौके से किए जप्त | स्वतंत्र समय