Employment Assistant United Front: सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक संयुक्त मोर्चा द्वारा Collector, CEO को दिया ज्ञापन,आंदोलन का कार्यक्रम 24 फरवरी तक जारी रहेगा

Employment Assistant United Front मांगों को लेकर तहसील के सामने धरना प्रदर्शन कर निकाली कलेक्ट्रेट तक रैली

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। Employment Assistant United Front अपनी लंबित मांगों को लेकर सरपंच सचिव रोजगार सहायक संयुक्त मोर्चा द्वारा मंगलवार को स्थानीय तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के साथ कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री,पंचायत मंत्री के नाम कलेक्टर एवं CEO जिला पंचायत को ज्ञापन दिया गया। पंचायत सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि हजारों की संख्या में जुटे सरपंच सचिव रोजगार सहायक संयुक्त मोर्चा के साथियों द्वारा तहसील के सामने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया एवं रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे।

जहां मुख्यमंत्री, पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री के नाम कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत को संयुक्त मोर्चा की मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व की लंबित मांगों को लेकर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक काफी दिनों से ज्ञापन, धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं। परंतु राज्य सरकार द्वारा अभी तक मांगों का निराकरण नहीं किया गया। प्रदेश भर में पंचायतों में तालाबंदी सहित ज्ञापन आंदोलन का कार्यक्रम 24 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद अगर मांगे नहीं मानी गई तो अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा।

यह है सरपंच सचिव रोजगार सहायक संयुक्त मोर्चा की मांगें-

Employment Assistant United Front मनरेगा में श्रमिक जिओ टैग व्यवस्था समाप्त की जाए, मनरेगा की मजदूरी 400 रुपए प्रतिदिन की जावे, मनरेगा में मजदूरी का भुगतान का अधिकार ग्राम पंचायत को दिया जावे, मनरेगा में सामग्री के साथ मजदूरी का भुगतान भी एफआईएफओ के आधार पर हो, 181 पर झूठी शिकायत पर शिकायत कर्ता पर एफ आई आर दर्ज हो,

राज्य वित्त आयोग की राशि का आवंटन जनसंख्या मान 2023 के आधार पर हो, सामुदायिक कार्यों की सीमा समाप्त की जावे, किसी भी वित्त आयोग की राशि सीधे ग्राम पंचायत को दी जावे, सरपंचों को स्व विवेक राशि 1 लाख रुपए प्रति वर्ष दी जावे, सरपंच जनप्रतिनिधि को आजीवन 2 हजार रूपये प्रति माह पेंशन दी जावे, भूमि के अतिक्रमण सीमांकन की कार्रवाई सरपंच के निर्णय पर तत्काल की जाकर सुपुर्दगी पुलिस द्वारा दी जावे। इस प्रकार की मांगे सरपंच संघ ने की।

पंचायत सचिव संघ की मांगे इस प्रकार हैं-

Employment Assistant United Front पंचायत सचिवों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन किया जाए, छठवां वेतनमान के निर्धारण में सेवा काल की गणना नियुक्ति दिनांक से की जावे, अध्यापक संवर्ग को दिए गए सातवें वेतनमान लाभ वर्ष 2018 से दिए गए दिनांक से ही पंचायत सचिवों को एरियर का भुगतान दिया जाए, प्रदेश के 100 प्रतिशत आश्रितों को अनुकंपा में रोस्टर आम लेन आदि शर्तों को विलोपित कर, सरलीकरण करते हुए जहां जिस जिले जिस संवर्ग का पद रिक्त है 100 प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जावे।

रोजगार सहायक संघ की मांग इस प्रकार है-

समस्त पदस्थ सहायक सचिवों को राज्य शासन द्वारा सहायक सचिव घोषित किए जाने के आदेश के पालन में जिला संवर्ग में संविलियन कर एक निश्चित वेतनमान पर नियमिती करण किया जाए।

मांगे नहीं मानी तो भोपाल में होगा विशाल आंदोलन-

Employment Assistant United Front संयुक्त मोर्चा की मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो 24 तारीख को भोपाल में विशाल आंदोलन धरना प्रदर्शन,आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। इस दौरान सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह यादव, सचिव संघ जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह यादव, रोजगार संघ जिला अध्यक्ष राजकुमार जाट, प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश अवस्थी, जिला संयोजक हरिशंकर शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेंद्र साहू, रोजगार संघ ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर शर्मा, रोजगार संघ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद यादव सरपंच संघ ब्लॉक चंदेरी अध्यक्ष बलवीर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Employment Assistant United Front