विकास यात्रा के दौरान विधायक ने दिलाया पात्र हितग्राहियों को भरोसा, ग्रामीण क्षेत्रों में किया विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन |
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। जो लोग पक्का मकान बनाने का सपना देख रहे हैं,और मकान बनाने में सक्षम नहीं है,उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मकान बनाने के लिए वर्ष 2024 तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूर मिलेगा और उनका स्वयं का पक्का मकान होगा। यह बात विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि इसके लिए 28 फरवरी से होने वाले विधानसभा सत्र में करीब 10 लाख से अधिक आवास स्वीकृत होने वाले हैं,और ऐसे सभी पात्र हितग्राही जिनके पास अभी भी कच्चा मकान है,वह शीघ्रता से पंचायत सचिव, सहायक सचिव को अपना नाम आवास योजना की सूची में दर्ज करा दें, जिससे समय पर उन्हें आवास योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार गरीब, मजदूर वर्ग के लिए हर तरह से सहयोग कर रही है। केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है। और जो किसी वजह से रह गए या छूट गए हैं उन्हें भी शीघ्रता से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आवास बनाने के लिए पात्र हितग्राहियों को सरकार द्वारा राशि प्रदान की जा रही है जो भी पात्र हितग्राही इस योजना का लाभ नहीं ले पाए उन्हें भी चिन्हित कर प्रत्येक पात्र हितग्राही को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब मध्यम वर्ग के हितग्राहियों को ऐसी अनेक योजनाएं शुरू की हैं जिनका लाभ उठाकर लोग सहजता से जीवन यापन कर रहे हैं। उनकी मूलभूत सुविधाएं पूरी हो रही हैं। और लोगों के सपने साकार हो रहे हैं। इस दौरान शाढ़ौरा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी,जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक यादव,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू यादव धतुरिया, भाजपा उपाध्यक्ष धर्मवीर रघुवंशी, शाढ़ौरा नगर परिषद अध्यक्ष अशोक माहौर,सुधीर रघुवंशी,हरिओम शर्मा, शिवराम रघुवंशी,गजेंद्र रघुवंशी, सुरेंद्र रघुवंशी, नागेंद्र रघुवंशी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अतुल रघुवंशी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामु रघुवंशी, पार्षद राकेश रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य शीला जाटव,सतेंद्र कलावत सहित तहसीलदार अनुराग जैन,थाना प्रभारी अजय जाट, संजय राय सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, सरपंच सचिव एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण-
यात्रा के दौरान विधायक जज्जी ने ग्राम गता सोनेरा में 29.56 लाख रुपए की लागत से निर्मित नल जल योजना का रेट्रोफिटिंग कार्य का,ग्राम कनारी में 35.92 लाख रुपए से निर्मित नल जल योजना का रेट्रोफिटिंग फिटिंग कार्य का लोकार्पण, ग्राम चिरौली में विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए की राशि से बनने वाली सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमि पूजन ग्राम पंचायत रेंझा के ग्राम खाई खेड़ा में विधायक निधि से 2 लाख रुपए की राशि से बनने वाली सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमि पूजन, ग्राम कांगड़ा में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इसके पूर्व उन्होंने सभी जगह कन्या पूजन किया।
वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश-
यात्रा के दौरान हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत विधायक जज्जी ने गता सोनेरा कनारी खाई खेड़ा में विभिन्न प्रकार के फल एवं छायादार वृक्षों के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।