एमपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में तीन शिक्षकों पर एफ.आई.आर दर्ज

राजगढ़ मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला मध्यप्रदेश में अक्सर सुर्खियों में रहा करता है ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिले के पिपल्याकुल्मी परीक्षा केंद्र का हे जहा की केंद्र अध्यक्ष रेखा बैरागी, सहायक केंद्र अध्यक्ष रामसागर शर्मा एवं धनराज पाटीदार के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की गई।

एमपी बोर्ड परीक्षा:माध्यमिक शिक्षा मंडल के आयुक्त नोटिस के बाद जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला के आवेदन पर माचलपुर थाने में हुई एफ.आई.आर शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया था पेपर वायरल जीव विज्ञान का पेपर राजगढ़ के पिपल्याकुल्मी से हुआ था वायरल पिपल्याकुल्मी में परीक्षा केंद्र पर रेखा बैरागी केंद्र अध्यक्ष

राम सागर शर्मा सहायक केंद्र अध्यक्ष,धनराज पाटीदार स्थानीय सहायक केंद्र अध्यक्ष को नियुक्त किया गया था जीव विज्ञान का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें पेपर क्रमांक संख्या 0147451 अंकित है जो कि केंद्र क्रमांक 611038 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपल्याकुल्मी जिला राजगढ़ का होना पाया गया जांच में यानि जीव विज्ञान का पेपर पिपल्याकुल्मी के परीक्षा केंद्र से पेपर लीक हुआ।

एमपी बोर्ड परीक्षा: 10/3/2023 के पूर्व स्ट्रांग रूम से निकाल कर सोशल मीडिया पर पेपर वायरल किया गया यह तथ्य माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की जांच में पाए गए हैं। हालांकि 16 मार्च को केंद्र अध्यक्ष और सहायक को पर निलंबित की कार्यवाही की गई थी।
अब तीनों पर माचलपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है