राजकीय बाल गृह दैलवारा का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण भाग निकले किशोर की हर संभावित स्थान पर तलाश के निर्देश
ललितपुर। राजकीय बाल गृह दैलवारा से दो किशोरों के खिड़की तोड़कर भाग जाने के प्रकरण में आज जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बाल संप्रेक्षण गृह दैलवारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल एवं प्रभारी अधीक्षक राधेलाल मौजूद रहे।मौके पर जिलाधिकारी ने बाल गृह का मुआयना किया, जिसमे शौचालय की खिड़की की रॉड टूटी मिली।
उन्होंने किशोरों से पूछताछ की तथा अधीक्षक सहित सुरक्षाकर्मियों से सुरक्षा में चूक का कारण पूछते हुए जमकर फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बाल गृह में सुरक्षा के इंतजाम दुरुस्त रखें, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि किशोरों की काउंसलिंग कराकर उनका पता ठिकाना मालूम करें तथा संबंधित जिले से संपर्क कर किशोर के बारे में जानकारी दें ताकि उन्हें उनके घर पहुंचाया जा सके। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि किशोर की हर संभावित स्थान पर तलाश करें।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वर्तमान में यहां पर 24 बालक रहते हैं, साथ ही केयर टेकरों के अलावा दो होमगार्ड एवं एक हेड कांस्टेबल व तीन कांस्टेबल भी तैनात किए गए हैं, जो शिफ्ट के अनुसार आठ घंटे की ड्यूटी करते हैं। विगत शुक्रवार की रात्रि में दो किशोर शौचालय की खिड़की तोड़कर भाग गए हैं। इसकी जानकारी तब हुई जब रात्रि में शिफ्ट बदलने पर किशोरों की गिनती की गई तो दो किशोर कम पाए गए। इस पर तत्काल अधिकारियों को सूचित करते हुए सुरक्षाकर्मियों द्वारा तलाश शुरू की गई तो बाल गृह के शौचालय की खिड़की की रॉड टूटी हुई मिली, जिससे अंदाजा लगाया गया कि दोनो खिड़की तोड़कर व बाल गृह की दीवार फांदकर भाग निकले हैं। पुलिस को सूचना देने पर आसपास के इलाकों सहित समीपस्थ ग्रामों में दोनों किशोरों की खोजबीन शुरू की गई, तलाश में 1 किशोर मिल गया व 1 की तलाश अभी भी जारी है। बताया गया की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व जिला प्रोबेशन अधिकारी की समिति द्वारा 3 दिन में प्रकरण के संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी