कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया Siddaramaiah ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर बताते हुए कहा जैसे हिटलर को लोगो ने अस्वीकार किया था वैसे ही मोदी को अस्वीकारेंगे |
उडुपी- पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया Siddaramaiah ने एक समारोह में मोदी के शासन काल की तुलना मुसोलनी और फ्रांसिस्को फ्रेंकों के समय से की उन्होंने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए कहा की अब इस सरकार का शासन बस कुछ ही दिन बचा है, उन्होंने कहा कि अगर मोदी 100 बार भी कहें कि भाजपा सत्ता में वापस आ रही है तो भी ऐसा नहीं होने वाला
सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के आगे भाजपा नेता ‘पपीज’ की हैसियत रखते हैं और सब उनके आगे डर से काँपते हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि उन्होंने मोदी की तुलना हिटलर से की है। मैं पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी का क्या स्टैंड है? सिद्धारमैया आज भी मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। सिद्धारमैया का कहना है कि सिर्फ राहुल गांधी की विचारधाराओं का समर्थन किया जाएगा। सिर्फ नाम मात्र के लिए खड़गे पार्टी प्रमुख हैं, जबकि मोदी एक निर्वाचित नेता हैं। नियुक्त नहीं। वह किसी गांधी परिवार से नहीं हैं। दूसरी बात, आप (सिद्धारमैया) जो कहना चाहते हैं, क्या उसे लोग मानेंगे ?
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि पूरा देश पीएम मोदी के व्यक्तित्व को जानता है। इस तरह के बयानों से प्रधानमंत्री को कोई नुकसान नहीं होगा। भारत की पूरी 130 करोड़ आबादी मोदी के व्यक्तित्व को जानती है। किसी के कुछ कहने से कुछ नहीं होगा।