Gold-Silver Price : सोना खरीदने वालों की बल्ले- बल्ले, जानें आज क्या है लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 03 June 2023) जारी की गईं। आज सोना (24 कैरेट) 770 रुपये प्रति 10 ग्राम की सस्ती कीमत के साथ ओपन हुआ वहीं चांदी 400 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती कीमत पर ओपन हुई। उत्तर प्रदेश की राजधानी में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव में तेजी देखने को मिली। यहां 24 कैरेट सोना 320 रुपये महंगा होकर 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 56,150 रुपये हो गया है। बीते दिन यह कीमत 55,850 रुपये थी. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत 60,760 रुपये है। वहीं बीते दिन यह कीमत 60,930 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। यानी आज 170 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

Also Read – MP Tourism: ग्वालियर का ये महल दुर्लभ वाद्य यंत्रों के खजाने से है भरा, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 60,480/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 60,330/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 60,330/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 60,870/- रुपये ट्रेड कर रही है। चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 73,000/- रुपये है, मुंबई सराफा बाजार और कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 73,000/- रुपये है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 77,800/- रुपये है।